Move to Jagran APP

जिले में 15 से 18 साल के करीब 65 हजार बच्चों को लगेगा टीका

सीएमओ कार्यालय ने जिला शिक्षा विभाग और उचतर शिक्षा विभाग से 15 से 18 साल के बचों की सूची मांगी

By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Dec 2021 07:46 PM (IST)
Hero Image
जिले में 15 से 18 साल के करीब 65 हजार बच्चों को लगेगा टीका
जागरण संवाददाता, पलवल: सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएमओ कार्यालय की ओर से जिला शिक्षा विभाग और उच्चतर शिक्षा विभाग से 15 से 18 साल के बच्चों की सूची मांगी गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुमान के मुताबिक जिले में करीब 65 हजार बच्चे हैं, जिन्हें टीका लगाया जाएगा। सभी को कोवैक्सीन लगाई जाएगी

विद्यालयों में भी लगेंगे शिविर

जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सभी पीएचसी, सीएचसी , सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों और कई सार्वजनिक स्थानों पर स्थायी टीकाकरण शिविर लगाए हैं। बच्चे यहां पर भी आकर टीका लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रबंधकों के साथ बैठक करेगा और प्रत्येक विद्यालय में शिविर की तारीख तय करेगा। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक काउंसलर भी नियुक्त किया जाएगा, जो बच्चों में टीकाकरण संबंधी भ्रांतियों को दूर करेगा। वैसे कालेज में भी टीका लगाने की योजना है। जहां पर 15 से 18 वर्ष के बच्चे आसानी से मिल सकते हैं। विभाग का मानना है बच्चों के सहूलियत के हिसाब से टीकाकरण चलाए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों को टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ विभाग जागरूकता अभियान भी चलाएगा।

16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ देश में टीकाकरण का पहला चरण

कोरोना वायरस के आगमन के बाद भारत में 16 जनवरी, 2021को टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ। पहले चरण में कोरोना फ्रंट वारियर्स ( सफाई कर्मचारी, डाक्टर, पुलिस) को टीका लगाया गया। इसके बाद धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ता गया और इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 45 से 60 वर्ष उम्र के व्यक्ति शामिल होते गए और अंतत: एक मई से इसे 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों के लिए खोल दिया गया। और अब 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। बच्चों को घबराने की जरूरत नही है। वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। यह सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। बच्चों के टीकाकरण के लिए आगामी दिनों में स्वास्थ्य विभाग हम एक बड़ा अभियान शुरू करेगा।

डा. ब्रह्मदीप , सिविल सर्जन।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।