Move to Jagran APP

पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच में हो रही देरी

गांव हुडीथल की पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच कराने के लिए शिकायतकर्ता अधिकारियों के चक्कर लगाने को विवश हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 26 Nov 2020 07:01 PM (IST)
Hero Image
पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच में हो रही देरी

संवाद सहयोगी, हथीन : गांव हुडीथल की पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच कराने के लिए शिकायतकर्ता अधिकारियों के चक्कर लगाने को विवश हैं। गांव हुडीथल निवासी कुलदीप सिंह ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) को पंचायत में हुई अनियमितताओं की शिकायत 26 अगस्त को की थी, जिसमें एडीसी ने जांच कराने के लिए एसडीएम वकील अहमद हथीन को 16 सितंबर को भेजकर जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि दो महीने बीत जाने के बाद भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एडीसी को दी शिकायत के अनुसार एचआरडीएफ से लगभग साढ़े 16 लाख रुपये बारात घर बनाने के लिए आए थे। पंचायत के खाते से पैसे तो निकाल लिए लेकिन काम नहीं हुआ। ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट, सफाई, कूड़ेदान, स्वागत द्वार, जल संचय स्कीम आदि के नाम पर फर्जी बिल बनाकर तथा तालाब व जोहड़ के पट्टे की रकम को बिना कार्यों के खुर्द-बुर्द करने की शिकायत दी थी। बता दें कि वर्ष 2018 अप्रैल में सरपंच को प्रतीक जैन की अदालत ने अयोग्य घोषित कर दिया था। लेकिन सरपंच ने आगे अपील कर आदेशों पर स्टे ले लिया था, जो अदालत में विचाराधीन हैं। पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने को विवश हूं। यदि जांच समय से पूरी हो जाती तो सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान नहीं उठाना पड़ता।

- कुलदीप सिंह, शिकायतकर्ता हुडीथल गांव हुडीथल की पंचायत में हुई अनियमितताओं की शिकायत पर जांच के निर्देश अतिरिक्त जिला उपायुक्त से मिले थे। जांच करके रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

- वकील अहमद, एसडीएम हथीन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।