Move to Jagran APP

शहरवासियों ने मैराथन में दिखाया उत्साह, नेता और अफसर सभी दौड़े

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 से 22 मई तक आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महोत्सव से आमजन को जोड़ने के लिए पलवल में शनिवार सुबह छह बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र तक आयोजित मैराथन में शहरवासी एक साथ दौड़े। विधायक दीपक मंगला ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 21 May 2022 06:42 PM (IST)
Hero Image
शहरवासियों ने मैराथन में दिखाया उत्साह, नेता और अफसर सभी दौड़े

जागरण संवाददाता, पलवल : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 से 22 मई तक आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महोत्सव से आमजन को जोड़ने के लिए पलवल में शनिवार सुबह छह बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र तक आयोजित मैराथन में शहरवासी एक साथ दौड़े। विधायक दीपक मंगला ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। करीब पांच किलोमीटर की इस मैराथन में विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा नेता सतवीर पटेल, डीसी कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, एसडीएम हथीन लक्ष्मीनारायण व नगराधीश द्विजा सहित प्रशासनिक अधिकारी, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हुई।

मैराथन सुबह छह बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल से शुरू होकर आगरा चौक-मीनार गेट-कमेटी चौक होते हुए सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र में जाकर सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी, मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी सहित शहर के सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों ने मैराथन के प्रतिभागियों को जल व फल वितरित किए। मैराथन में रामेश्वर बंचारी ने प्रथम, सतबीर बंचारी ने द्वितीय, सोनू पिगोड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लड़कियों में खुशी नागर ने प्रथम, खुशी कटारिया ने द्वितीय तथा नीतू नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विधायक प्रवीण डागर ने विजेता प्रतिभागियों को टी-सर्ट देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, बीरपाल दीक्षित, हरेंद्रपाल राणा, डीएसपी यशपाल खटाना, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर तंवर, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, प्रवक्ता हिदी बलबीर, नाजर सिंह रावत सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।