NHM Workers Protest: 100 एनएचएम कर्मचारियों ने कराया मुंडन, अब कल सड़कों पर मांगेंगे भीख; जानिए क्या है मांग?
हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी अपनी एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। इसके चलते प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एनएचएम कर्मचारियों ने सामूहिक मुंडन करवाया। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर लिखवाया कि एनएचएम को पक्का करो। वहीं कल एनएचएम कर्मचारी 13 अगस्त को सड़कों पर भीख मांगकर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि 18 दिनों से हड़ताल पर हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अपनी एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी सोमवार को गांधीगीरी पर उतर आए हैं। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक मुंडन करवाकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया। राज्य में करीब सौ एनएचएम कर्मचारियों ने अपने बाल उतरवाए हैं।
मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर हैं। एनएचएम कर्मचारियों ने 16 अगस्त तक हड़ताल बढ़ाने का ऐलान किया हुआ है, जिसके चलते सोमवार को प्रदेश भर में अनोखा प्रदर्शन किया गया।
सरकार पर लगाए कर्मचारी विरोधी नीतियां
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देते हुए चार से पांच कर्मचारियों ने मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर के नीचे एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में और सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए राज्य कार्यकारिणी से रेहान रजा, हरी राज, पंकज अत्रे और पवन कुमार ने कुरुक्षेत्र में मुंडन करवाया। गुरुग्राम से आलोक, अनिल, हेतराम, विजयपाल, विकास तथा प्रवीण ने मुंडन करवाया।प्रदेश भर में 100 से अधिक कर्मचारियों ने कराए मुंडन
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि विरोध दर्ज करते हुए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को अपना मांग पत्र दिया गया। प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वत्स व प्रदेश मीडिया प्रभारी गौरव सहगल ने कहा सरकार सर्विस बायलाज के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें और एनएचएम कर्मचारियों की मांगों पर जल्द विचार करे, नहीं तो कर्मचारी आने वाले दिनों में इस संघर्ष को और तेज करेंगे। उन्होंने दावा किया कि आज प्रदेश भर में सौ से अधिक कर्मचारियों ने मुंडन करवाए हैं।
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: क्या है किसानों की मांग? 5 महीनों में Shambhu Border पर अब तक क्या-क्या हुआ, पढ़ें पूरी टाइमलाइन
13 अगस्त को सार्वजनिक चौराहों पर भीख मांगेंगे एनएचएम कर्मचारी
जितेंद्र वत्स के अनुसार मंगलवार को सभी एनएचएम कर्मचारी प्रदेश भर में सार्वजनिक चौराहों पर भीख मांगकर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त करेंगे। 15 अगस्त तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है। इसके बावजूद सरकार द्वारा अभी तक उनकी मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एनएचएम की हड़ताल से प्रभावित हुए कार्य
- सरकारी संस्थानों में डिलीवरी केस नहीं हो रहे
- रेफरल सिस्टम प्रभावित
- इम्युनाइजेशन का कार्य बाधित हुआ
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से बाधित
- अस्पतालों में नहीं हो रहे टीबी के टेस्ट
- टीकाकरण का काम हुआ प्रभावित।