Haryana News: हरियाणा में 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायाकल्प, अंबाला में बनेगा बहुउद्देश्यीय भवन
हरियाणा में महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने प्रदेश में एक हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है। प्रदेश में 25 हजार 450 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिनमें 12 लाख बच्चों को सुविधाएं मिल रही हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 17 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा अंबाला में बहुउद्देश्यीय भवन बनाया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने गुरुवार को बताया कि कई गांवों में नए भवनों का भी निर्माण किया जाएगा। आंगनबाड़ियों की नई इमारतों तथा पंजीरी प्लांटों की स्थापना की जाएगी। प्रदेश में 25 हजार 450 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें 12 लाख बच्चों को पूरक पोषण, अनौपचारिक पूर्व-विद्यालय शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के 580 गांव हुए टीबी मुक्त, राष्ट्रीय सलाहकार ने राज्यपाल से की मुलाकात
9900 आंगनबाड़ियां विभाग के स्वामित्व वाली इमारतों में चल रही हैं, जबकि अन्य आंगनबाड़ियां स्कूल परिसर या अन्य विभागीय भवनों में चल रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।