Haryana: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS सहित 116 HCS अधिकारियों के तबादले
Haryana IAS Transfer लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके चलते 22 आईएएस अधिकारियों समेत 116 एचसीएस अधिकारियों के हरियाणा सरकार ने तबादले कर दिए हैं। चुनाव से पहले प्रदेश सरकार का ये अहम कदम माना जा रहा है। सीनियर आईएएस सुजान सिंह को हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का डायरेक्टर बनाया गया है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके चलते 22 आईएएस अधिकारियों समेत 116 एचसीएस अधिकारियों के हरियाणा सरकार ने तबादले कर दिए हैं।
हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 22 आईएएस और 94 एचसीएस अधिकारियों समेत कुल 116 अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने गुरुवार की रात को भी 16 आईपीएस व 55 एचपीएस समेत 71 पुलिस अफसरों के तबादले किए थे। प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्तों के साथ पुलिस अधीक्षकों के तबादले होने अभी बाकी हैं।
14 जिलों के एडीसी, 30 शहरों के एसडीएम और 13 जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट शामिल
शुक्रवार को बदले गए प्रशासनिक अधिकारियों में 14 जिलों के एडीसी, 30 शहरों के एसडीएम और 13 जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। कई जिलों में पालिका आयुक्त व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी बदले गए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि गृह जिलों में, एक ही जगह तीन साल से अधिक समय से कार्यरत तथा रिटायरमेंट के नजदीक अधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तुरंत बदला जाना चाहिए।कॉन्फेड के एमडी सुजान सिंह को स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का निदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को पंचकूला व डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को पलवल का एडीसी लगाया गया है। स्वप्न रविंद्रा पाटिल को नगर निगम फरीदाबाद का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया, जबकि साहिल गुप्ता जींद, डा. वैशाली शर्मा कुरुक्षेत्र, अखिल पिलानी करनाल, अनुपमा अंजलि रेवाड़ी व वैशाली सिंह रोहतक की एडीसी होंगी। डॉ. बलप्रीत सिंह को गुरुग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।
रेणु सोगन को गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक बनाया गया। उन्हें गुरुग्राम में शहरी संपदा की निदेशक का भी कार्यभार सौंपा गया है। प्रदीप सिंह को नूंह, दीपक बाबूलाल कारवां को महेंद्रगढ़, पंकज को पानीपत, सी जयश्रद्धा कैथल, हर्षित कुमार भिवानी व राहुल मोदी को फतेहाबाद का नया एडीसी लगाया गया है। आइएएस सोनू भट्ट को साउथ गुरुग्राम का एसडीएम लगाया गया, जबकि उन्हें श्रीमाता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ की भी जिम्मेदारी दी गई है। विवेक आर्य अब गोहाना के नये एसडीएम होंगे। उन्हें गोहाना शुगर मिल का एमडी भी लगाया गया है। यश जलूका को नारायणगढ़ का एसडीएम और यहां की शुगर मिल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
वत्सल वशिष्ठ को बनाया गया मानवाधिकार आयोग का सचिव
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी अश्विनी गुप्ता को एचएसआईआईडीसी का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया, जबकि वीणा हुड्डा सोनीपत मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी की एडिशनल सीईओ होंगी। गुरुग्राम में चीफ प्रोटोकाल ऑफिसर वत्सल वशिष्ठ को मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया गया। जगनिवास गुरुग्राम में जिला परिषद के सीइओ तथा महावीर प्रसाद महेंद्रगढ़ में जिला पालिका आयुक्त यानी डीएमसी होंगे। सतपाल शर्मा एचएसवीपी पंचकूला मुख्यालय के प्रशासक होंगे। सुशील कुमार-वन कैथल में जिला पालिका आयुक्त और वर्षा खंगवाल पंचकूला में एचएसवीपी की प्रशासक तथा शहरी संपदा की निदेशक होंगी।
वीरेंद्र सिंह सहरावत जींद के पालिका आयुक्त होंगे। सतबीर सिंह को फरीदाबाद तथा नवीन कुमार आहुजा को अंबाला जिला परिषद का सीइओ लगाया गया है।ये भी पढ़ें: Haryana: गृहमंत्री अनिल विज ने सुनी लोगों की समस्याएं, SHO सहित सेना के मेजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।