Move to Jagran APP

Haryana News: अब हरियाणा में 12वीं पास युवाओं को मिलेगा 1200 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, CM नायब सैनी का एलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने हरियाणा के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने इस महीने यानी अगस्त से सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया है। साथ ही नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 13 Aug 2024 11:35 AM (IST)
Hero Image
सीएम सैनी ने हरियाणा के युवाओं को दिया तोहफा (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पंचकूला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। अगस्त से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपये, स्नातक को 1500 से 2000 रुपये तथा स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपये की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान की जाएगी।

घोषणा से प्रदेश के 2.61 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 12वीं में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1.11 लाख रुपये के चेक प्रदान किए।

सीएम ने इन योजनाओं का भी किया लोकार्पण

इसके अलावा स्किल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक एवं सचेत करेगी।

मुख्यमंत्री सोमवार को पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ड्रोन दीदी योजना, कांट्रैक्टर सक्षम युवा योजना व आईटी सक्षम युवा योजना का भी लोकार्पण किया।

नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण

नायब सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने प्रभाव से समाज में परिवर्तन लाने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार हो सके। युवाओं की लोकतंत्र में जितनी ज्यादा भागीदारी होगी, देश व प्रदेश उतना ही लाभान्वित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषित नमो ड्रोन दीदी योजना राज्य में लागू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2025 तक 500 महिलाओं तथा स्वयं सहायता समूह की 5000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूहों को एक ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कृषि क्षेत्र में किसानों को सहायता प्रदान करेगा।

ड्रोन खरीदने पर 8 लाख की सब्सिडी की घोषणा की

उन्होंने ड्रोन व उपकरण खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम आठ लाख रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की। इस कार्य पर लगभग 54 करोड़ की लागत आएगी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, महापौर कुलभूषण गोयल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, बागपत के आश्रम में गुजारेगा 21 दिन

10 हजार युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण

सीएम सैनी ने कहा कि कांट्रैक्टर सक्षम युवा योजना के तहत इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा करने वाले 10 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और कांट्रैक्टर बन सकें। इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।

इसके बाद उन्हें एक साल के लिए 3 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण भी मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार ऐसे युवा पंचायती राज संस्थाओं और निकायों में 25 लाख तक के ठेके ले सकेंगे।

आईटी सक्षम योजना के तहत आइटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल युनिवर्सिटी के नेटवर्किगं, मोबाइल आदि तकनीकी क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- Haryana News: गरीब परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, 49 लाख परिवार होंगे लाभान्वित; ऐसे उठाएं योजना का लाभ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।