हरियाणा विधानसभा की 13 कमेटियों का गठन, आफताब अहमद को लोक लेखा समिति की कमान; जानिए किस समिति के कौन बने चेयरमैन
हरियाणा विधानसभा की 13 समितियों का गठन आफताब अहमद होंगे लोक लेखा समिति के अध्यक्ष। विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने शनिवार रात को विधानसभा की विभिन्न समितियों के अध्यक्षों की घोषणा की। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह समिति काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण भी इस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने शनिवार रात को विधानसभा की 13 अलग-अलग कमेटियों का गठन कर दिया है। विधानसभा अक्सर विशिष्ट मुद्दों की विस्तार से जांच करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन करती है।
ये समितियां कानून की जांच करने, सरकारी कार्यों की निगरानी करने और सिफारिशें करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन समितियों की विधानसभा में हर मंगलवार को बैठकें होती हैं।
विधानसभा स्पीकर ने इन कमेटियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को पूरा प्रतिनिधित्व तथा मान सम्मान प्रदान किया है। विपक्षी विधायकों में कांग्रेस के विधायक ही कमेटियों के चेयरमैन बनाए गए हैं, जबकि किसी निर्दलीय व इनेलो के विधायक को कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया गया है।
हालांकि, उन्हें सदस्य के रूप में कमेटी में जरूर शामिल किया गया है। प्रत्येक कमेटी में चेयरमैन के अलावा आठ से नौ विधायकों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
नूंह के कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद को लोक लेखा समिति का चेयरमैन बनाया गया है। यह समिति काफी महत्वपूर्ण होती है। विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण भी इस कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं।
पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी के चेयरमैन बने रामकुमार गौतम
प्रीविलेज (विशेषाधिकार हनन) कमेटी के लिए बल्लभगढ़ के भाजपा विधायक पंडित मूलचंद शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कमेटी का कार्यकाल अगले आदेश तक जारी रहेगा, जबकि बाकी सारी कमेटियां साल 2024-25 तक के लिए बनाई गई हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रोटोकाल का अनुपालन कराने तथा उनके व्यवहार की जांच के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन हांसी के भाजपा विधायक विनोद भ्याणा होंगे।एस्टीमेट कमेटी के लिए पानीपत शहर के भाजपा विधायक प्रमोद विज को चेयरमैन बनाया गया है, जबकि पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी के लिए सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम को चेयरमैन बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।