Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी! इन 12 रूटों पर चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, तीन एकड़ भूमि पर बनेगा बस स्टैंड

Haryana News हिसार में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी इन बसों को 12 रूटों पर चलाने की तैयारी हो रही है। रोडवेज अधिकारियों की ओर से 12 रूटों की प्रस्तावित लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। हिसार में इलेक्ट्रिक बस सेवा अप्रैल माह से शुरु होने की संभावना जताई गई है। हिसार मेन बस स्टैंड पर वर्कशाप के पीछे तीन एकड़ भूमि का चयन किया गया है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 28 Jan 2024 10:32 AM (IST)
Hero Image
Haryana News: हिसार में 12 रूटों पर चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी, इन बसों को 12 रूटों पर चलाने की तैयारी की जा रही है। रोडवेज अधिकारियों की ओर से 12 रूटों की प्रस्तावित लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। हिसार में इलेक्ट्रिक बस सेवा अप्रैल माह से शुरु होने की संभावना है।

रूट लिस्ट नगर निगम आयुक्त को भी भेजी गई है। प्रदेश सरकार वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। प्रदेश में पानीपत और यमुनानगर से इन बसों की शुरुआत की जा रही है। हिसार में भी इन बसों को चलाने के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई है। सरकार की ओर से अन्य जिलों की तरह हिसार में भी 50 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएगी।

तीन एकड़ भूमि पर बनेगा बस स्टैंड

हिसार मेन बस स्टैंड पर वर्कशाप के पीछे तीन एकड़ भूमि चयनित की गई है। यहां पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए लोकल बस स्टैंड और चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। साथ ही यहां पर बसों की सर्विस व रखरखाव के इंतजाम भी किए जाएंगे।

हिसार कई जगह बसों के लिए बनेगा चार्जिंग पॉइंट

यह रूट किए निर्धारित

गांव डाबड़ा - नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, आधार अस्पताल।

हिसार कैंट - नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक, सातरोड खुर्द।

कैमरी रोड - नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, सोनी अस्पताल रोड।

मुकलान - नागोरी गेट, फव्वारा चौक, एचएयू गेट नंबर चार, लघु सचिवालय आजाद नगर गंगवा, देवा मोड़।

आर्य नगर - नागोरी गेट, लक्ष्मीबाई चौक, जिंदल टावर, मलिक अस्पतात, एचएयू गेट नंबर 3, चंदन नगर।

शाहपुर - नागोरी गेट, लक्ष्मीबाई चौक, जिंदल टावर, मलिक अस्पताल, एचएयू गेट नंबर 3, लुदास।

न्योलीकलां - नागरिक अस्पताल, सिरसा बाइपास, बगला मोड-साउथ बाइपास-पीरावाली, तलवंडी राणा पुल।

जुगलान - नागरिक अस्पताल, सिरसा बाइपास, बगला मोड, चौथा मिल, ढ़ंढूर, बीड़-बबरान, तलवंडी राणा।

धान्सू - आटो मार्केट, बरवाला चुंगी, गवर्नमेंट महिला कालेज, मिर्जापुर मोड़, मिर्जापुर।

शिकारपुर - आटो मार्केट, बरवाला चुंगी, गवर्नमेंट महिला कॉलेज, मिर्जापुर मोड़, रायपुर ढाणी, रायपुर।

हिसार - हिसार बस स्टैंड से आटो मार्केट, पड़ाव चौक, मिल गेट, सेक्टर 1-4, जिंदल चौक, कैंप चौक, फव्वारा चौक, नागोरी गेट,

हिसार में 2019 में चलाई गई थी 9 सिटी बसें हिसार में वर्ष 2019 में भी सिटी बसें चलाई गई थी। लेकिन यह बसें अप्रैल 2023 में बंद कर दी गई थी। इन बसों की पालिसी न होने के कारण इन्हें बंद कर दिया गया था। इनमें से दो-दो बसें कैंट एरिया, आजाद नगर, तोशाम रोड, रायपुर व एक बस कैमरी रोड पर चलाई गई थी।

इनमें से आठ बसें अभी भी बस मालिक राजली के राजबीर के घर खड़ी है और इनका टैक्स भी लिया जा रहा है। राजबीर ने बताया कि इन बसों का करीब 6270 रुपये प्रति बस टैक्स लिया जा रहा है। बताया कि इन बसों को चलवाने के लिए उपायुक्त, सीएम विंडो, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, नगर निगम सचिव चंडीगढ़ को भी शिकायत दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: CET Mains Exam 2024: तृतीय श्रेणी पदों के लिए इन ग्रुपों का सीईटी मेंस एग्जाम आज, सुबह की पाली में 10:15 बजे परीक्षा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर