माता मनसा देवी और नाडा साहिब के लिए केंद्र सरकार ने दिए 50 करोड़
पंचकूला पर केंद्र की मोदी सरकार जमकर दरियादिली दिख रही है।
राजेश मलकानियां, पंचकूला : पंचकूला पर केंद्र की मोदी सरकार जमकर दरियादिली दिख रही है। अनेक बड़े शिक्षण संस्थानों की स्थापना के बाद अब यहां धार्मिक टूरिज्म की बयार चलने वाली है। केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग ने माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाडा साहिब को धार्मिक पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए 49 करोड़ 51 लाख 70 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है, जिसमें से 10 करोड़ रुपये पंचकूला प्रशासन के पास पहुंच चुके हैं। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने इसे पंचकूला के विकास में मील का पत्थर बताते कहा कि इस योजना से पर्यटन कारोबार आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के इंजन के तौर पर उभरेगा। विधानसभा अध्यक्ष के व्यक्तिगत प्रयासों से पंचकूला के दो धार्मिक स्थानों को इस योजना में स्थान मिला है। इसके तहत अब केंद्र माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाडा साहिब का विकास करवाएगा। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में एक करोड़ 11 लाख 22 हजार की लागत से प्लाजा विकसित किया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार के फूलों और सोविनर की दुकानें होंगी। माता का दरबार बनेगा और भव्य
इतना ही नहीं, माता के दरबार की भव्यता को बढ़ाने का खाका भी प्रशासन तैयार कर चुका है। दरबार के अग्रभाग की सुंदरता बढ़ाने के लिए यहां दो करोड़ 63 लाख रुपयों से साज-सज्जा की जाएगी। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए 10 करोड़ रुपये से बहुमंजिली वाहन पार्किग बनाई जाएगी। दो करोड़ तीन लाख रुपये शौचालयों और स्नानगारों पर खर्च होंगे। इसके साथ ही यहां सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भी विशेष निर्माण होंगे। बरसात का पानी बचाएंगे