Haryana News: '80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार चाहिए', रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने BJP सरकार पर बोला हमला
लोकसभा सदन में रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को जनता ने चेतावनी दे दी है। धर्म जाति क्षेत्र के आधार पर ध्रुवीकरण की राजनीति को जनता ने नकारा है। सरकार 80 करोड़ देशवासियों को अनाज देना अपनी उपलब्धि बता रही है। लेकिन लोगों को पांच किलो अनाज नहीं स्वाभिमान चाहिए रोजगार चाहिए।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा सरकार को जनता की चेतावनी है। यह जनादेश भाजपा के अहंकार और तानाशाही की कार्यशैली के खिलाफ है।
80 करोड़ लोगों को अनाज देना उपलब्धि नहीं- दीपेंद्र हुड्डा
राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार 80 करोड़ देशवासियों को अनाज देना अपनी उपलब्धि बता रही है, लेकिन जनादेश के माध्यम से यही लोग कह रहे हैं कि उन्हें पांच किलो अनाज नहीं, स्वाभिमान चाहिए, रोजगार चाहिए। राष्ट्रपति अभिभाषण में भाजपा के पिछले 10 साल के नारों जैसे हर साल दो करोड़ रोजगार, किसानों की दोगुनी आमदनी, काला धन, वन रैंक वन पेंशन, पांच ट्रिलियन इकोनामी का कहीं कोई जिक्र तक नहीं था।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखीं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, स्पीकर ओम बिरला ने दी ये नई जिम्मेदारी
ये कैसा अमृतकाल है कि देश छोड़ रहे जवान- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता ने धर्म, जाति, क्षेत्र के आधार पर ध्रुवीकरण और एक 'बनाम' दूसरे की राजनीति को नकार दिया है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में कांग्रेस के मत प्रतिशत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई तो भाजपा के मत प्रतिशत में जबरदस्त गिरावट हुई। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। यह कैसा अमृतकाल है कि हमारे नौजवानों को देश छोड़कर विदेश में जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा पेपर लीक और भर्ती घोटाले हरियाणा में हुए हैं। अभिभाषण में एक बार भी भ्रष्टाचार या काले धन का जिक्र नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: Vegetables Price in Haryana: मौसम की मार से सब्जियों के बढ़े भाव, प्याज-टमाटर ही नहीं आलू भी कर रहा जेब ढीली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।