Chandigarh News: कानून व्यवस्था सुधारेंगी हरियाणा पुलिस की 85 कंपनियां, अधिकारियों और जवानों को दिया विशेष प्रशिक्षण
हरियाणा में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की 85 कंपनियां तैयार की गई हैं। इसके लिए अधिकारियों और जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इनकी तैनाती वीवीआईपी वीआईपी तथा मेला ड्यूटी के लिए की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सुरक्षा प्रभारियों को टीम भावना के साथ काम करने के टिप्स दिए।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कानून एवं व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए पुलिस की 85 लॉ एंड ऑर्डर कंपनियां बनाई गई हैं। हर जिले में दो या इससे अधिक कंपनियां बनाई गई हैं जिससे असामाजिक तत्वों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
85 लॉ एंड ऑर्डर बनाई गईं कंपनियां
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा-112 के कार्यालय में वीवीआईपी, वीआईपी तथा मेला ड्यूटी में पुलिस फोर्स की तैनाती तथा बेहतर प्रबंधन को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर कहा कि यह कंपनियां जब संगठित होकर काम करेंगी तो निश्चित तौर पर परिणाम कई गुना बेहतर होंगे। उन्होंने सभी सुरक्षा प्रभारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को यह पता होना चाहिए कि किस से क्या काम करवाना है और काम को लेकर उनसे क्या अपेक्षा है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार बुजुर्गों को अयोध्या ले जाकर करवाएगी राम लला के दर्शन, सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम की बनाई गोल्डन जुबली
त्योहारों, धार्मिक स्थलों पर दें सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान
आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून ने कहा कि वीवीआईपी, वीआईपी तथा मेलों की ड्यूटी में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है। सिक्योरिटी प्रभारी इस दौरान सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। इसके अलावा वे त्योहारों, धार्मिक आयोजनों तथा मेलों में सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अध्ययन करते हुए कार्य करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पब्लिक मीटिंग के दौरान सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।ये भी पढ़ें: Chandigarh News: एक्सईएन के गलत व्यवहार पर सख्त हुए सीएम मनोहर लाल, 15 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।