Move to Jagran APP

Haryana News: सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व सीएम मनोहर ने फ्लोर टेस्ट पर दिया बड़ा बयान, विपक्ष को दी ये सलाह

हरियाणा (Haryana Political Crisis Hindi News) में बीते दो दिनों से सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। आज जजपा के तीन विधायकों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की है। अब पूर्व सीएम ने प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम और विपक्ष की अविश्वास प्रस्ताव वाली मांग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने गणित का ही अनुमान न लगाएं। दूसरे के गणित को भी समझें।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 09 May 2024 08:44 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व सीएम मनोहर ने फ्लोर टेस्ट पर दिया बड़ा बयान। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। (Haryana Hindi News) हरियाणा में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने पत्रकारों से बातचीत में बड़ी बात कही है। मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष सिर्फ अपने गणित का ही अनुमान न लगाएं बल्कि दूसरे के गणित को भी समझे। कांग्रेस (Haryana Congress) और जजपा पार्टी (JJP News) के कई विधायकों से बीजेपी (Haryana BJP News) के व्यक्तिगत संबंध हैं।

फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष राज्यपाल को करे संतुष्ट-मनोहर लाल

फ्लोर टेस्ट (Haryana Floor Test) से पहले विपक्ष को राज्यपाल को संतुष्ट करना होगा। विधायकों की व्यक्तिगत हाजिरी भी करवानी होगी। विपक्ष के किसी कागज पर लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अपने सभी विधायकों को संभाल लें तो भी बड़ी बात होगी। जो विपक्ष ने मांग की है, उसका फैसला राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष (Gian Chand Gupta) को करना है।

पूर्व सीएम ने जजपा को तोड़ने का खाका किया तैयार

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के टोहाना से विधायक एवं पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Devendra Babli) ने जहां पार्टी पर कब्जे की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने रणनीतिक कौशल के चलते जजपा को तोड़ने का खाका तैयार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Haryana News: हुड्डा ने सैनी सरकार के साथ ही दुष्यंत के खिलाफ खोला मोर्चा, JJP के तीन MLA ने मनोहर लाल से की मुलाकात

जजपा के तीन विधायकों ने मनोहर से की मुलाकात

विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार से की जा रही फ्लोर टेस्ट की मांग के बीच जजपा के तीन विधायकों ने गुरुवार को पानीपत (Panipat News) में पू्र्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मनोहर लाल द्वारा हुड्डा (Bhupinder Hooda) के खेल को फ्लाप करने की व्यूह रचना तैयार कर ली गई बताई जाती है।

यह भी पढ़ें: Haryana News: 'मैं वोट काटने नहीं बल्कि दो लुटेरों की रांध काटने आया हूं', अभय चौटाला ने AAP और कांग्रेस पर बोला हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।