Haryana: हरियाणा में 1.97 करोड़ हुए मतदाता, 1.41 लाख नव युवाओं के साथ बढ़े सवा पांच लाख वोटर्स; 25 जनवरी को होंगे सम्मानित
हरियाणा में मतदान को लेकर लोगों में जागरुकता काफी बढ़ रही है। इसका असर है कि इस साल करीब सवा पांच लाख नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। वहीं 1.41 लाख से ज्यादा युवा ऐसे हैं जो इस बार अपना पहला वोट देंगे। वहीं सरकार लोगों को जागरुक करने के लिए कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करके नए युवा मतदाताओं को सम्मानित करेगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में मतदान को लेकर बढ़ती जागरुकता के चलते करीब सवा पांच लाख नये मतदाता पंजीकृत हुए हैं। राज्य में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1 लाख 41 हजार 290 मतदाता ऐसे पंजीकृत हुए हैं, जिन्होंने पहली बार अपना वोट बनवाया और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वे पहली बार अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने ऐसे मतदाताओं को अपने वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया था, जिनके अभी तक वोट नहीं बने हैं या जो वोट बनवाने के लिए पात्र आयु 18 वर्ष तक पहुंच चुके हैं।
हरियाणा की मतदाता सूची के विशेष संशोधन के दौरान कुल 5 लाख 25 हजार 615 लोग नये मतदाता के रूप में पंजीकृत हुए हैं। इनमें एक लाख 41 हजार 290 युवा मतदाताओं को मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर सम्मानित किया जाएगा।
25 जनवरी को मनाया जाएगा राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कुरूक्षेत्र में 25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा। 18 से 19 वर्ष के सभी मतदाता तथा सभी महिला मतदाता, जिन्होंने मतदाता बनने के लिए एक अक्टूबर 2023 से नौ दिसंबर 2023 तक आवेदन किया था, उनका ड्रा के माध्यम से चयन किया गया है। ऐसे युवाओं और महिलाओं को तीन-तीन लैपटॉप, दो-दो स्मार्टफोन और पेन ड्राइव देकर सम्मानित किया जाएगा।अनुराग अग्रवाल के अनुसार अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। शत-प्रतिशत मतदाताओं के नाम फोटो सूची में अंकित है और सभी मतदाताओं को उनके पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। राज्य में इस समय कुल 19 हजार 812 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।