Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नायब सिंह होंगे बीजेपी का सीएम चेहरा? अमित शाह ने किया साफ
हरियाणा के पंचकूला में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के लिए पंचकूला पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने हरियाणा सीएम नायब सैनी (Nayab Saini) को लेकर कहा कि अगला विधानसभा चुनाव सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके साथ ही नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के लिए पंचकूला पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हरियाणा सीएम नायब सैनी ने स्वागत किया। हरियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा का अगला चुनाव सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और अगले सीएम भी नायब सैनी ही होंगे।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए MoU हुआ साइन
नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और हरियाणा सरकार के बीच MoU साइन हुआ। ये MoU केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुआ। केंद्रीय शहरी विकास ,आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे। चिन्हित अपराध केस से जुड़े मामलों को लेकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए MoU साइन हुआ।
हरि की धरती हरियाणा आगमन पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचकूला में विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हम सभी को अमित शाह जी का मार्गदर्शन मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Haryana News: 'पंजाब बड़ा भाई, मेरे हिस्से का जरूर देगा पानी', CM नायब सैनी ने फिर उठाया SYL मुद्दा; बोले- जनता को आज भी...
NFSU के साथ मिलकर हरियाणा में बनाया जाएगा 50 एकड़ में कैंपस
हरियाणा में NFSU के साथ मिलकर देश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि साल 2022 में केंद्रीय गृहमंत्री से इस सेंटर की प्रेरणा मिली थी। प्रदेश में अभी फॉरेंसिक की चार लैब चल रही हैं। वहीं, सीएम नायब सैनी ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में हरियाणा को होगा और मजबूत भी होगा। सेंटर के बनने से चिन्हित अपराध में सबूत इकट्ठा करना और आसान होगा।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पीड़ित को सुगम न्याय की व्यवस्था की परिकल्पना को साकार करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।