Move to Jagran APP

'एसवाईएल को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार का रवैया नकारात्मक', पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने साधा निशाना

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल नहर मामले में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि हैरानी की बात है कि हरियाणा के हक का पानी लेने की बात को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री इसे सिर्फ नहर निर्माण का मामला मानकर चल रहे हैं। जबकि एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है और ये प्रदेश की किसानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

By Anurag AggarwaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 07:19 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Bhupinder Hooda On SYL Canal Dispute हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार के नकारात्मक रवैये की वजह से आज तक एसवाईएल का मामला जस का तस अटका हुआ है। फरवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में स्पष्ट फैसला सुनाया था। इसके बाद जुलाई 2020 में बाकायदा उच्चतम न्यायालय की तरफ से पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा के तमाम दलों ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। उसी समय कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का सुझाव भी दिया था। सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री से वक्त मांगने की बात कही थी। लेकिन आज तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- कैप्टन अभिमन्यु और राव नरबीर ने बढ़ाई सक्रियता, भाजपा प्रभारी से मिले; विधानसभा चुनाव के लिए ठोकी दावेदारी

'हरियाणा सरकार बैठकें करके समय व्यतीत करती रही'

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बार-बार कहा गया कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर रही है। लेकिन हरियाणा सरकार बेनतीजा बैठकें करके समय व्यतीत करती रही। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा एकबार फिर अपने फैसले को दोहराया गया है।

'मुख्यमंत्री इसे सिर्फ नहर निर्माण का मामला मानकर चल रहे हैं'

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि हरियाणा के हक का पानी लेने की बात को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री इसे सिर्फ नहर निर्माण का मामला मानकर चल रहे हैं। जबकि एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है और ये प्रदेश की किसानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार को इस मुद्दें को गंभीरता से लेना चाहिए । यह पानी मिलने से प्रदेश की 10 लाख एकड़ से ज्यादा भूमि पर सिंचाई संभव हो पाएगी।

ये भी पढ़ें- झज्जर को कल मिलेगी बड़ी सौगात, इन 32 कालोनियों में बढ़ेगी सुविधा; CM सीधा करेंगे क्षेत्र वासियों से संवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।