Lok Sabha Elections: हरियाणा में क्यों एक-दूसरे के लिए चुनौती बने हुड्डा और एसआरके गुट, कांग्रेस के लिए बनी मुसीबत
हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है। क्योंकि प्रत्याशियों के नामों को लेकर पार्टी के भीतर दो गुटों में आपसी खींचतान चल रही है। एक तरफ हुड्डा गुट अपने पसंद के नेता पर दांव खेलना चाहता है तो दूसरी तरफ एसआरके गुट है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Haryana Lok Sabha Election Hindi News) हरियाणा की छह लोकसभा सीटों पर टिकटों के आवंटन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी (एसआरके) गुट (Kumari Selja, Randeep Surjewala and Kiran Chaudhary) में जबरदस्त खींचतान चल रही है। एसआरके गुट के नेता जहां अपनी पसंद के उम्मीदवारों को टिकट दिलाने पर अड़े हैं, वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा हाईकमान से अपनी पसंद के नामों पर मुहर लगवाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
हुड्डा और एसआरके गुट के नेताओं से बातचीत के बाद सौंपे गए नाम
कांग्रेस (Haryana Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति में जब नामों पर सहमति नहीं बनी तो सलमान खुर्शीद और मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई। कमेटी ने हुड्डा और एसआरके गुट के नेताओं से बातचीत के बाद रिपोर्ट तैयार कर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है। यदि खरगे रिपोर्ट पर सहमत हुए तो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
छह सीटों पर हुड्डा और एसआरके गुट की पसंद अलग-अलग
अन्यथा नामों को मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दोबारा भेज दिया जाएगा। हरियाणा के कांग्रेस नेता सिरसा से कुमारी सैलजा, अंबाला से वरुण मुलाना और रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के नामों पर सहमत हैं। बाकी छह सीटों पर हुड्डा और एसआरके गुट की पसंद अलग-अलग है। जिस कारण सहमति नहीं बन पा रही है।इन सीटों को लेकर फंसा पेंच
सबसे अधिक विवाद करनाल लोकसभा सीट (Karnal Lok Sabha Seat 2024) को लेकर है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के सामने कांग्रेस के चार दावेदार हैं, लेकिन किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पा रही है। दूसरी सीट हिसार (Hisar Lok Sabha Seat 2024) की है, जहां पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के टिकट पर पेच फंसा है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'जैसा ज्ञान राहुल गांधी को वैसा ही सुरजेवाला को', सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला
एसआरके गुट (SRK faction) यहां से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई को लड़वाना चाहता है। सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी व कुलदीप शर्मा के नाम पर विवाद है, गुरुग्राम में फिल्म अभिनेता राज बब्बर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नामों को लेकर मत भिन्नता है।
फरीदाबाद (Faridabad Lok Sabha Seat 2024) में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के बीच उम्मीदवारी फंसी हुई है। भिवानी में पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह के बीच टिकट को लेकर जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।