राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने दिया इस्तीफा, नायब मंत्रिमंडल में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
भाजपा नेता और हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इसराना से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने हरियाणा में अपनी नई पारी शुरू करने का फैसला किया है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। पंवार के इस्तीफे से हरियाणा से राज्यसभा में एक सीट खाली हो गई है।
पीटीआई, चंडीगढ़। भाजपा नेता और हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। पंवार ने चेयरमैन जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि वह इसराना से विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा में अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति ने स्वीकार किया इस्तीफा
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है, इसे संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप पाया है। पंवार के इस्तीफे से हरियाणा से राज्यसभा में एक सीट खाली हो गई है। सूत्रों की मानें तो कृष्ण लाल पंवार को नायब सिंह सैनी की सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला लिया है। दीपक बाबरिया ने कांग्रेस हाईकमान से कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। उन्हें ब्रेन स्टोक की समस्या है, जिसकी वजह से उनकी जगह किसी और को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने की इस्तीफे की पेशकश, कहा- किसी और को दे दीजिए जिम्मेदारी
17 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने 2024 के चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। आठ अक्टूबर को नतीजे आने के बाद 10 से 12 अक्टूबर के बीच नई सरकार की शपथ ग्रहण समारोह कराने की बात की जा रही थी।उसके बाद फिर 15 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह की बात की जाने लगी। हालांकि, बाद में तारीख बदल दिया गया और अब 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।