Haryana Politics: PM मोदी से कहूंगा, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हो गई बुक; जेपी नड्डा ने ऐसा क्यों कहा?
Haryana मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव में जुट जाने के आदेश दिए हैं। जेपी नड्डा ने हरियाणा को 10 की 10 सीटें जीतने का लक्ष्य देते हुए कहा कि दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहूंगा कि मैं हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत की बुकिंग कर आया हूं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) ने हरियाणा के पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। जेपी नड्डा ने हरियाणा को 10 की 10 सीटें जीतने का लक्ष्य देते हुए कहा कि दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहूंगा कि मैं हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत की बुकिंग कर आया हूं।
लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में भरा जोश
जेपी नड्डा ने अपने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की जन कल्याण की योजनाओं के आम आदमी को मिलने वाले लाभ से चुनाव जीते जाते हैं। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत काफी अहम होती है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ और जम्मू के तीन दिन के प्रवास पर आए हुए थे। हरियाणा दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने पंचकूला में रोड शो कर न केवल लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की नई टीम के साथ परिचयात्मक बैठक की।
CM मनोहर ने अपने राजनीतिक अनुभव किए साझा
शनिवार रात को करीब डेढ़ घंटे तक जेपी नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने राजनीतिक अनुभव टीम के साथ साझा किए, जबकि जेपी नड्डा ने प्रत्येक नये पदाधिकारी से उसका पूरा परिचय हासिल किया। भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी समेत पूरी टीम जेपी नड्डा की इस परिचयात्मक बैठक के दौरान मौजूद रही।
यह भी पढ़ें: Haryana: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार स्वाति मालीवाल को लेकर पूर्व पति ने कही ये बड़ी बात
भाजपा के संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बडौली, सुरेंद्र पुनिया और डा. अर्चना गुप्ता ने संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल और जीएल शर्मा ने पार्टी के प्रमुख नेताओं का अभिनंदन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।