Lok Sabha Election 2024: BJP ने हरियाणा में 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, अनिल विज का भी नाम; देखें पूरी लिस्ट
हरियाणा ( Haryana BJP Star Campaigners) में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है। छह मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। वहीं अब लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा आलाकमान ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर के अलावा प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का नाम भी शामिल किया गया है।
डिजिटल डेस्क,चंडीगढ़। (Haryana BJP Star Campaigners List Hindi News) हरियाणा में राजनीति का तापमान दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब इसके और बढ़ने के आसार हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
भाजपा की सूची में 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
इस सूची में 40 दिग्गजों को जगह मिली है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अलावा केंद्रीय स्तर के मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश के मंत्री और पूर्व मंत्रियों को शामिल किया गया है।
पीएम मोदी और सीएम योगी की भी धुआंधार रैली
लिस्ट के मुताबिक पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini), यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma), एमपी सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav), पूर्व सीएम मनोहर लाल और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) आदि के नाम शामिल हैं।मनजिंद्र सिंह सिरसा, सुधा यादव, हरियाणा भाजपा (Haryana BJP) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, डा. सतीश पूनिया, सुरेंद्र नागर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के प्रत्याशी नवीन जिंदल, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई।यह भी पढ़ें: Haryana News: 'मुझे पार्टी में किनारे किया गया, 'कभी-कभी, 'बेगाने...; CM सैनी के सामने छलका अनिल विज का दर्द