Haryana Election 2024: संघ के सहयोग से सत्ता का संग्राम लड़ेगी BJP, दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर हाईकमान करेगा फैसला
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से चुनाव लड़ेगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आरएसएस की राय को प्रमुखता से ले रही है। वहीं हरियाणा में दिग्गजों के चुनाव लड़ने फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। बता दें कि हरियाणा के सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। कहते हैं कि दूध का जला छाछ भी फूंककर पीता है। इस कहावत का दर्शन सत्ता की लगातार तीसरी पारी खेलने की पुरजोर कोशिश में जुटी भाजपा की चुनावी रणनीति में हो रहा है।
लोकसभा चुनाव में जिस तरह के नतीजे आए उससे सीख लेते हुए भाजपा के रणनीतिकार हरियाणा की पंद्रहवीं विधानसभा के लिए चुनाव में आरंभ से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भरोसे में लेकर चल रहे हैं।इसका कारण है कि लोकसभा चुनाव के पश्चात पार्टी के भीतर भी आरएसएस का सहयोग न लेने की वजह से अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाने की चर्चा चली थी।
संघ की उपेक्षा भाजपा के लिए नहीं होगा सुखद
राजनीति के विश्लेषकों का भी मानना रहा है कि संघ की उपेक्षा भाजपा के लिए सुखद नहीं होगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उससे भाजपा व आरएसएस दोनों ही खुश नहीं है।विधानसभा चुनाव पर गंभीरता दिखाते हुए दोनों के बीच रायशुमारी बढ़ी है। इसे यूं भी समझा जा सकता है कि भाजपा के प्रमुख नेताओं को मैदान में उतारने की रणनीति पर कमोबेश संघ की भी सहमति है।
दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर हाईकमान करेगा फैसला
भाजपा दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला हालांकि पार्टी हाईकमान करेगा, लेकिन आरएसएस और भाजपा के रणनीतिकारों ने पार्टी को इसी लाइन पर आगे बढ़ने का इशारा किया है। फरीदाबाद में दो दिन चली समन्वय बैठक के बाद भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति को जो पैनल भेजे हैं, उनमें आरएसएस की राय को प्रमुखता से शामिल किया गया है।आरएसएस और भाजपा के ग्राउंड सर्वे में हालांकि कई मौजूदा मंत्री और विधायक चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन पार्टी ने पैनलों में उनके नाम रखे हैं, ताकि चुनाव में किसी दूसरे को टिकट मिलने की स्थिति में उनके विरोध को कम किया जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।