'5 दिनों की लगातार छुट्टी...', हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने के लिए BJP ने आयोग को लिखा पत्र, कांग्रेस बोली- डर गई भाजपा
Haryana Assembly Election 2024 बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव करने के लिए आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 28 सिंतबर से लगातार 5 दिनों की छुट्टी पड़ रही है। लोग छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जा सकते हैं। जिससे वोट प्रतिशत में काफी गिरावट आएगी। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
बीजेपी ने आयोग को क्यों लिखा पत्र
चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अन्य राजनीतिक दलों के परामर्श से यह निर्णय लिया। इसके बाद ही चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।#WATCH | On Haryana BJP's letter to the Election Commission to postpone the elections, former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "Elections have been declared and it has been more than a week since it was declared. This means that they want to postpone the… pic.twitter.com/idvHGqgQaG
— ANI (@ANI) August 24, 2024
'वोट प्रतिशत में आएगी कमी'
बीजेपी ने तर्क देते हुए कहा कि 28 सितंबर (शनिवार) और 29 सितंबर (रविवार) है। इस दिन सरकारी और निजी संस्था बंद रहते हैं। एक अक्टूबर को प्रदेश में वोटिंग होगी। इसलिए इस दिन अवका रहेगा। दो अक्टूबर को गांधी जयंती है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।#WATCH | On Haryana BJP's letter to the Election Commission to postpone the elections, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "…Our BJP state president Mohan Badoli has written to Election Commission to shift the (election) date in consultation with other political parties so that… pic.twitter.com/9CocmhOTqQ
— ANI (@ANI) August 24, 2024