हरियाणा में कोराेना पड़ा धीमा तो ब्लैक फंगस ने पकड़ी रफ्तार, एनसीआर में सबसे अधिक केस
Black fungus हरियाणा में कोराेना वायरस का संक्रमण धीमा पड़ा तो ब्लैक फंगस ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में रोज ब्लैक फंगल के मामले सामने आ रहे हैं। हरियाणा में अब तक ब्लैक फंगस के 421 मामले सामने आ चुके हैं।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Mon, 24 May 2021 07:03 AM (IST)
चंडीगढ़, जेएनएन। Black Fungus: हरियाणा में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण की दूसरी लहर मंदी पड़ते ही ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में रोजाना औसतन 50 नए रोगी मिल रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है। खासकर महामारी की दूसरी लहर में जिन जिलों में ज्यादा संक्रमित मिले हैं, उनमें ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले भी उसी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के 16 जिलों में अब तक करीब 421 मामले ब्लैक फंगस के मिल चुके हैं।
16 जिलों में मिल चुके 421 मरीज, इनमें आधे से अधिक एनसीआर के जिलों मेंकोरोना का हाट-स्पाट रहा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) अब ब्लैक फंगस का भी नया केंद्र बन रहा है। प्रदेश में करीब 50 फीसद फंगस रोगी अकेले एनसीआर में हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि छह जिले फंगस की गिरफ्त में आने से बचे हुए हैं। इनमें नूंह, कैथल, झज्जर, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र व नारनौल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Lockdown Extended In Haryana: हरियाणा में 31 मई तक बढ़ा लाकडाउन, आड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानेंप्रदेश में मई माह की शुरुआत होते ही ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी थी। पहला मामला भी एनसीआर में सामने आया। अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन गुरुग्राम, चार सिरसा और और एक मरीज सोनीपत का है।
नूंह, कैथल, झज्जर, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र व नारनौल जिले बीमारी से अछूतेब्लैक फंगस (Black Fungus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी मेडिकल कालेजों में 20-20 बेड के वार्ड रिजर्व किए गए हैं। इससे पहले प्रदेश के चार मेडिकल कालेज ही इलाज के लिए अधिकृत थे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से सभी सिविल सर्जनों को हिदायत दी गई है कि फंगस से संबंधित कोई केस मिलते ही उसे संबंधित मेडिकल कालेज में रेफर किया जाए। निजी अस्पतालों को भी ऐसा कोई केस आने पर इसकी सूचना तुरंत सिविल सर्जन को देनी होगी ताकि उसका मेडिकल कालेज में इलाज शुरू कराया जा सके।
जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा, वहीं ब्लैक फंगस के केस अधिकजिला - ब्लैक फंगस के मरीज - 50 दिनों में कोरोना के केस
@
gmail.com पर निर्धारित प्रोफार्मा भरकर डाक्टर के हस्ताक्षर के बाद इंजेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। यह इंजेक्शन इस बीमारी के इलाज के लिए काफी कारगर है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए http://haryanahealth.nic.in/defaultnew.thml पर भी लागइन किया जा सकता है।
---------'' प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए हमारे पास 1250 एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन उपलब्ध हैं। हमने केंद्र सरकार से 12 हजार एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन और मांगे हैं ताकि मरीजों की जरूरत को पूरा किया जा सके। किस मरीज को इंजेक्शन देना है, इसके लिए एक कमेटी बनाई हुई है जो प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लेती है। हमने विदेश से भी इंजेक्शन आयात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- गुरुग्राम - 149 - 1,13,316
- हिसार - 88 - 33,344
- फरीदाबाद - 50 - 49,357
- सिरसा - 38 - 17,716
- रोहतक - 26 - 11,812
- भिवानी - 20 - 13,680
- करनाल - 17 - 22,005
- पानीपत - 15 - 18,144
- अंबाला - 11 - 13,998
- फतेहाबाद - 11 - 10,706
- पंचकूला - 07 - 15,368
- सोनीपत - 06 - 29,870
- रेवाड़ी - 05 - 7,023
- जींद - 02 - 13,952
- पलवल - 01 - 5,140
- यमुनानगर - 01 - 13,404
यह भी पढ़ें: पंजाब की पंचायत का फरमान- न कोई रिश्तेदारी में जाएगा, न कोई रिश्तेदार गांव में आएगा
यह भी पढ़ें: हरियाणा में काेरोना काल में वरदान बनी आयुष्मान योजना, गरीबों के लिए साबित हुआ सुरक्षा कवच
यह भी पढ़ें: हरियाणा में छोटे उद्योगों को बड़ी राहत, दुष्यंत चौटाला ने कहा- एक पखवाड़े के भीतर अनुमति
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें