हरियाणा: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन युवकों को चाकुओं से गोदा; अस्पताल में कराया भर्ती तो वहां भी किया हमला
पंचकूला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बलटाना में शुरू हुई लड़ाई अस्पताल परिसर तक जा पहुंची जहां 10-12 हमलावरों ने पीड़ितों पर चाकुओं से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। दो पक्षों के बीच शनिवार रात को जमकर खूनी संघर्ष हुआ। पहले बलटाना में दोनों पक्ष भिड़े और उसके बाद नागरिक अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर तीन युवकों को 10 से 12 बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया।
घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से नेपाल निवासी केशव (वर्तमान बंकरपुर) ने बताया कि रात के उसके कुछ दोस्तों का झगड़ा बलटाना फाटक पर अन्य युवकों के साथ हो गया। बताया गया कि वह टैक्सी में सवार थे। टैक्सी सवार युवकों ने उसके दो दोस्तों के सिर में चोट मार दी।
जब उनको इस बारे में पता चला तो उनका हालचाल जानने के लिए केशव अपने साथी रोहतक निवासी सुशांत और विकास नगर चंडीगढ़ निवासी रवि के साथ रात करीब ढाई बजे सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचा था। कैंटीन के पास खड़े होकर वह अपने साथियों के बारे में बात कर रहे थे।
करीब तीन बजे वहां पर 10-12 युवक हथियारों समेत पहुंचा। वहां पहुंचते ही उन्होंने केशव और उसके साथियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वह जब तक कुछ समझ पाते तभी हमलावरों ने तीनों को चाकुओं से गोद दिया। केशव के पीठ और सीने पर चाकू लगा है। सुशांत को पीठ में चाकू लगा है। रवि को जांघ और पीठ में चाकू लगे हैं। चाकुओं के हमले से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावर उनको मरा समझ वहां से भाग गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उनको उपचार के लिए अस्पताल के ही आपातकालीन विभाग में पहुंचाया। केशव और रवि को उपचार नागरिक अस्पताल में चल रहा है जबकि सुशांत की हालत गंभीर होने के चलते उसको पारस अस्पताल में भेजा गया है।
अस्पताल परिसर में फैल गई दहशत
एक साथ इतने बदमाशों ने हथियारों के साथ तीन युवकों पर हमला किया तो कैंटीन और आसपास मौजूद लोगों में इसकी दहशत फैल गई। कुछ ही देर में पूरे अस्पताल में इसी घटना का जिक्र चल रहा था। मरीजों से लेकर अस्पताल स्टाफ तक का कहना था कि उनकी सुरक्षा राम भरोसे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।