Ayodhya Ram Mandir: हरियाणा के इन तीन शहरों से अयोध्या के लिए चलेंगी बसें तो रोहतक और अन्य जगहों से ट्रेनें
Ram Mandir अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हरियाणा के कई शहरों से रोडवेज की बसें अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी। हरियाणा सरकार ने इसके लिए यूपी सरकार को पत्र लिख दिया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बस सेवा के लिए यूपी सरकार से बातचीत की जा रही है। जल्दी ही यह सेवा शुरू हो जाएंगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हरियाणा के कई शहरों से रोडवेज की बसें अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी। हरियाणा सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिख दिया है। हरियाणा से अयोध्या के लिए फरवरी महीने से बस सेवा शुरू करने की तैयारी है।
बसों के अलावा चलेंगी ट्रेनें
सरकार इसकी शुरुआत तीन बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से करने जा रही है। इसके साथ ही रोहतक भी ट्रेन के जरिये सीधा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से जुड़ेगा। इसके लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है।
ट्रेन सप्ताह में चार दिन चला करेंगी
बठिंडा से चलकर यह ट्रेन रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक पहुंचेगी। ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, वीरवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। हिसार, फतेहाबाद और जींद से भी ट्रेनें चलेंगी।यह भी पढ़ें: Haryana Weekly Weather: सर्दी का सितम के साथ कोहरे का कहर, ये जिला रहा शिमला से भी ठंडा; जानें अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
परिवहन मंत्री ने कही ये बड़ी बात
इसके अलावा अंबाला व अन्य रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेनें अयोध्या जाएंगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बस सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत की जा रही है। जल्दी ही इस सेवा को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी, जिसके बाद फरवरी माह से विधिवत नई बस सेवा राज्य से शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Punjab-Haryana High Court: हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा- जेलों में मेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर शासन जल्द करे नियुक्ती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।