Move to Jagran APP

हरियाणा में कस्बों में बनेंगे बाइपास, शहरों से गोदाम होंगे बाहर, डार्क जोन भी हटेंगे

हरियाणा सरकार ने बजट सत्र के दौरान कई अहम घोषणाएं की हैं। राज्य में 22 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कस्बों में बाइपास बनेंगे और शहरों से गोदाम बाहर होंगे डार्क जोन भी हटाए जाएंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 08 Mar 2021 07:58 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में कस्बों में बनाए जाएंगे बाइपास। सांकेतिक फोटो
जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए कई अहम घोषणाएं की। प्रदेश सरकार जहां कस्बों में बाइपास बनाएगी, वहीं शहरी आबादी में बने हुए खाद्यान्न गोदामों के बाहर स्थानांतरित करेगी। इन गोदामों को स्थानांतरित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी ऐसे क्षेत्रों का सर्वे करेगी और सर्वे के आधार पर नीति बनाकर ऐसे खाद्यान्न गोदामों को स्थानांतरित किया जाएगा।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पानी की बेहद कमी वाले इलाकों को डार्क जोन से मुक्त करने की दिशा में योजना बनाने की भी घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने कहा है कि फतेहाबाद में टर्सरी कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही अंबाला में बनाए जा रहे टर्सरी कैंसर केयर सेंटर को शीघ्र आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के अधिकतम लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 22 मार्च तक 'आपके द्वार आयुष्मान' नामक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत किसी भी कारण से वंचित परिवारों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जानें क्या है पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर का सात बिंदुओं का 'एजेंडा 2022', तय किए नए लक्ष्य

विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नोत्तर काल में विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए हरियाणा सरकार के मंत्रियों ने यह घोषणाएं की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि छोटे कस्बों में यातायात के दबाव को कम करने के लिए बाइपास का निर्माण जरूरी है। पटौदी, टोहाना, कोसली, पुन्हाना, पिनगवा, छुछकवास, बहादुरगढ़, गोहाना, उचाना, नारनौंद तथा चीका कस्बों में बाइपास के लिए ई-भूमि पर जमीन लेने तथा डीपीआर बनाने की प्रक्रियाएं चालू हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार से पंजाब में मजदूरी करने आया था मालोराम, फरीदकोट में बन गया नंबरदार

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हांसी शहर के गोदाम मुख्य सड़क पर हैं, लेकिन इनसे यातायात एवं वाहनों के आवागमन में कोई बाधा नहीं आती। फिर भी अच्छा प्रस्ताव आने और बेहतर कनेक्टिविटी की जमीन की उपलब्धता होने पर इन गोदामों को स्थानांतरित करने के बारे में विचार ल रहा है।

यह भी पढ़ें: World Women`s Day Special: हरियाणा के इस गांव में घूंघट की ओट छोड़ी और लिख दी नई इबारत

जेपी दलाल ने सदन में कहा कि केंद्रीय भूजल ने जिन क्षेत्रों में डार्क जोन घोषित किए हैं, उनमें ट्यूबवेल कनेेक्शन लेने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि फतेहाबाद में टर्सरी कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। नागरिक अस्पताल सोनीपत में कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। यह कैथ लैब लगाने के लिए लगभग 15 हजार वर्गफुट भूमि की आवश्यकता होगी। गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला तथा फरीदाबाद में कैथ लैब हैं।

विज ने कहा कि अब राज्य के सभी सर्विस कामन सेंटर (सीएससी) पर भी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले उपभोक्ता को 30 रुपये अदा करने होते थे। अब यह राशि भी नहीं देनी बल्कि इस राशि का भुगतान सरकार द्वारा इन सेंटर को किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।