Haryana Election 2024: 'राहुल और दीपेंद्र को सेट करने में लगे सोनिया और हुड्डा', कांग्रेस पर जमकर बरसे CM सैनी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही नेताओं का एक दूसरे पर जुबानी हमला भी तेज हो रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी और भूपेंद्र हुड्डा अपने- अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की मेनिफेस्टो में जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी की आंखों के तारे राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सितारे दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी तथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सेट करने में लगे हैं। इसके लिए वह किसी भी सीमा तक जा सकते हैं।
नायब सैनी ने कहा कि भाजपा ने 10 साल में हर वर्ग के हितों के लिए काम किए हैं और इस बार के चुनाव में हमें इसी जनता जनार्दन का तीसरी बार आशीर्वाद मिलेगा।
'घोषणापत्र में जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा'
पंचकूला में भाजपा की चुनाव संकल्प पत्र कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के हिसाब से काम किया है।
विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी जो घोषणपत्र जारी करेगी, उसमें जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा। एक सप्ताह तक वैन हर जिले में जाएगी और 29 अगस्त को संकल्प पत्र समिति की दूसरी बैठक होगी, जिसमें जनता से मिले सुझावों पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी और उन सभी सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा अनाप-शनाप घोषणाएं करने की बजाय उन घोषणाओं को अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी, जो राज्य सरकार के बजट के हिसाब से पूरी हो सकती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।