हरियाणावासियों की बल्ले-बल्ले, पंचकूला से लेकर हिसार तक सर्राटे से दौड़ेंगी बसें; नौ शहरों में शुरू होगी सिटी बस सेवा
City Bus Service in Haryana लोगों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नौ शहरों पंचकूला अंबाला सोनीपत रेवाड़ी यमुनानगर करनाल पानीपत रोहतक और हिसार में सिटी बस सेवा शुरू करने पर तेजी से काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को पानीपत में सिटी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। सिटी बस सर्विस के लिए 450 अत्याधुनिक और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: शहरों में लोगों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नौ शहरों पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार में सिटी बस सेवा शुरू करने पर तेजी से काम शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को पानीपत में सिटी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सोमवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जगाधरी, यमुनानगर से सिटी बस सेवा शुरू करेंगे।
हरियाणा के नौ जिलों में शुरू होगी सिटी बस सेवा
सरकार की योजना जून तक सभी नौ शहरों में सिटी बस सेवा शुरू करने की है। वर्तमान में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में सिटी बस सेवा संचालित है। इन शहरों में भी सिटी बस सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।सिटी बस सर्विस के लिए 450 अत्याधुनिक और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए समझौता किया जा चुका है। 2450 करोड़ रुपये की सिटी बस परियोजना यात्रियों को सुगम यात्रा के साथ ही प्रदूषण रहित पर्यावरण की दिशा में बड़ा कदम होगी।
नौ शहरों के लिए खरीदी जाएंगी 450 बसें
प्रदेश सरकार ने बसों की निविदा के लिए केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) को सलाहकार बनाया है।सीईएसएल द्वारा राष्ट्रीय ई-बस प्लान के तहत किए गए एक वैश्विक निविदा के बाद 375 (12 मीटर) बसों के लिए ऑर्डर दिया गया था। कुल 450 बसें खरीदी जाएंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।