कांग्रेस सरकार में चार पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों पर गिरेगी गाज, पुलिस दाखिल करेगी चार्जशीट; नहीं दे रहे थे जांच में सहयोग
हरियाणा (Haryana News) में भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) या विचाराधीन परियोजना की मंजूरी दिलाने को लेकर कांग्रेस के जिन चार पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों पर मामला दर्ज किया गया था उनके खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। आरोप है जांच में सहयोग नहीं दे रहे थे। बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद से इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस उन पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए तैयार है जिन पर भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) या विचाराधीन परियोजना की मंजूरी दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में स्टिंग ऑपरेशन के बाद मामला दर्ज किया गया था।
इन नेताओं में बरवाला के पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास घोड़ेला, रतिया के पूर्व कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह, जो मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) भी रह चुके हैं, उकलाना के पूर्व कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल और नारनौल के पूर्व कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री राव नरेंद्र शामिल हैं।
यह जानकारी हरियाणा के आईजीपी (क्राइम) अशोक कुमार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को पूर्व और मौजूदा सांसदों व विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटान से संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दी।
हाईकोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञान
बता दें कि माननीयों के खिलाफ आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटान के लिए हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। आईजीपी ने अपने विस्तृत हलफनामे में हाईकोर्ट को बताया कि “उनके खिलाफ मामलों में ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार की जा रही है और सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही ट्रायल कोर्ट में पेश की जाएगी।”
आरोपितों के वॉयस सैंपल लेने के अलावा इन पूर्व विधायकों के खिलाफ जांच पहले ही पूरी हो चुकी है। अक्टूबर में हाईकोर्ट ने वॉयस सैंपल रिपोर्ट के बिना ही राज्य पुलिस को उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी थी।
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: कांग्रेस का 11 साल का इंतजार खत्म, जल्द घोषित होगा हरियाणा का संगठन, सैलजा-रणदीप को नाराज नहीं करेगी पार्टी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।