Move to Jagran APP

Chandigarh News: एक्सईएन के गलत व्यवहार पर सख्त हुए सीएम मनोहर लाल, 15 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेजा

हरियाणा सीएम मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) इन दिनों जनता की सुनवाई काफी तेजी से कर रहे है जिसके चलते हीला-हवाली करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई का चाबुक चल रहा है। इसी के चलते भिवानी में सिंचाई विभाग के एक्सईएन के दुर्व्यवहार के चलते 15 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेज दिया है। इससे पहले जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है।

By Sudhir Tanwar Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 30 Dec 2023 09:01 PM (IST)
Hero Image
एक्सईएन के गलत व्यवहार पर सख्त हुए सीएम मनोहर लाल (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सरकारी काम में हीलाहवाली या फिर आमजन से गलत व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सख्त हो गए हैं। शनिवार को विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री को शिकायत मिली कि भिवानी जिले में सिंचाई विभाग के एक्सईएन जितेंद्र मान का व्यवहार आमजन के प्रति ठीक नहीं है। इस पर एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ने आमजन से गलत व्यवहार करने के आरोपित अधिकारी को 15 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेजने के आदेश दे दिए।

जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कर चुके सीएम कार्रवाई

इससे पहले गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख व मुख्य अभियंताओं को दिशा कमेटी की बैठक से बाहर निकालते हुए पांच दिन की कंपल्सरी लीव पर भेज दिया था। दोनों अधिकारी पाइप लाइन बिछाने के कारण खराब हुई सड़कों और गलियों को ठीक कराने के मामले में सही से जवाब नहीं दे पाए थे। विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत आमजन से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि लोग अपनी समस्याओं के लिए, कठिनाइयों के लिए छोटे-मोटे कामों के लिए सरकार के द्वार पर न आएं, बल्कि सरकार उनके पास स्वयं जाकर उनकी समस्याओं को जाने, उनकी विकास की जरूरतों को समझे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पिछली सरकारों की तरह वातानुकूलित कमरों में बैठने की बजाय लोगों की जरूरतों, आशाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर समाज के हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इन योजनाओं का लाभ धरातल पर पहुंचे, पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और अपात्र इनका लाभ न उठा सकें। हम योजनाओं के सही निष्पादन व फलदायी परिणामों के लिए केवल सरकारी अधिकारियों से फीडबैक नहीं लेते। हम उन लोगों से भी फीडबैक लेते हैं, जिनके लिए ये योजनाएं बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana: राशन में हुई देरी की शिकायत पर CM मनोहर लाल ने पीड़ित को लगाया फोन, समीक्षा बैठक में तय की अधिकारियों की जवाबदेही

750 लाभार्थियों से मोबाइल पर हुई बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम के माध्यम से एक साल में 49 समूहों के लगभग छह लाख 13 हजार लोगों से जुड़ने का अवसर मिला। यही नहीं, विभिन्न योजनाओं के लगभग 750 लाभार्थियों से मोबाइल पर बात हुई, जो आज भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं। इन लाभार्थियों ने अपनी बात रखते हुए 650 समस्याएं व सुझाव रखे। इनमें 330 समस्याएं शामिल हैं। हमने आपके व्यावहारिक सुझावों पर अमल किया। आपकी मांगों को पूरा किया और आपसे मिली फीडबैक के आधार पर कई नए नीतिगत फैसले भी लिए ।

330 में से 188 समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आपसे बात करने के बाद आपकी समस्याओं व सुझावों पर किए जाने वाले कार्य पर भी नजर रखी है। मुझे खुशी है कि आपके द्वारा रखी गई 330 समस्याओं में से 188 समस्याओं का समाधान हो चुका है और इस पर समस्या रखने वाले व्यक्ति ने संतोष भी प्रकट किया है। शेष समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विशेष चर्चा के दौरान लोगों से मिली शिकायतों और सुझावों का उदाहरण देते हुए कहा कि अधिकतर पर काम पूरा हो चुका है। विशेष चर्चा के दौरान अनेक ऐसी समस्याओं का पता चला है, जो देखने में छोटी होती हैं , लेकिन आम लोगों के लिए वे बहुत बड़ी होती हैं। इनके समाधान भी हमने किए हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि हम इस तरह के कार्यक्रम नए कलेवर और नए फ्लेवर में आगे भी जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार बुजुर्गों को अयोध्या ले जाकर करवाएगी राम लला के दर्शन, सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम की बनाई गोल्डन जुबली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।