Haryana News: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं, कहा- 'गरीबों के उत्थान में हरियाणा सरकार हमेशा साथ'
महर्षि वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti) के अवसर पर पंचकुला पहुंचा सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कई घोषणाएं करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे खड़ी है। वाल्मीकि जयंती पर उन्होंने कहा कि महर्षि ने रामायण लिखी थी और आज उनके कारण भगवान रामचंद्र को हम जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार शिक्षा और आरक्षण को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 04:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंचकूला में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि HSIIDC में अगर कोई अनुसूचित समाज का व्यक्ति उद्योग लगाता है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही सीएम ने हिसार में अनुसूचित जाति समाज के लिए अंबेडकर छात्रावास के लिए डेढ़ करोड़ की जमीन 78 लाख रुपये में देने की घोषणा की।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि छात्रावास बनाने के लिए भी सरकार सहायता देगी। जिन जगह तीन पद होंगे उसमें पदोन्नति में आरक्षण पॉलिसी लागू होगी। सेकेंडरी एजुकेशन में डिप्टी डॉयरेक्टर के 6 पद और इनमें 3 खाली हैं। इन तीन पदों में एक पद पर एक एसी को नियुक्ति की होगी। कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाना हमारा कर्त्तव्य है।
हरियाणा सीएम ने कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि जयंती का पावन अवसर हैं, वाल्मीकि जी ने रामायण लिखी थी और आज भगवान रामचंद्र जी को हम जानते हैं। भगवान रामचंद्र ने जो मर्यादा रखीं उनकी जानकारी हमें महर्षि वाल्मीकि की लिखी रामायण से मिलती है। इस समारोह में पहुंचे लोगों को का मैं सम्मान करता हूं।
चार हजार आंगनवाड़ी को बनाया प्ले वे स्कूल
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता है और उन्होंने दलित समाज को कैसे मजबूती प्रदान की और कमजोर को आगे बढाने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया। आरक्षण एक सहारा है जो वंचित रह गया है वो आगे बढ़ सके। देश की आजादी के बाद गरीबों के उत्थान पर ध्यान नहीं दिया गया केवल नारे दिए गए।गरीबों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने काम किया हैं, उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 से 26 हजार आंगनवाड़ी हैं, जिनमें से 4 हजार आंगनवाड़ी को प्ले वे स्कूल बनाया जिनका अभी नाम बदलकर बाल वाटिका किया है। गरीब परिवारों के बच्चों के लिए इनमें पढ़ने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति के बच्चें पायलेट बने इसके लिए भी अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना से मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा चयनित कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश को हाई कोर्ट ने किया रद्द, की ये खास टिप्पणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।