Haryana: सीएम मनोहर लाल ने सदन में पेश किया साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड, नौकरियों को लेकर पेश किए ये आंकड़े
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड सदन में पेश किया है। इस रिपोर्ट कार्ड के अनुसार लोक सेवा आयोग ने 2904 कर्मचारी तो कर्मचारी आयोग ने 42 हजार युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं। इसके साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा खत्म कर दी। इसके साथ ही कौशल रोजगार निगम से 1.18 लाख नौकरियां मिली हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2904 और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 42,445 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। हरियाणा विधानसभा में गुरुवार को गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सितंबर 2019 से राज्य में लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से दी गई नौकरियों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। विपक्षी विधायक ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दी गई वर्षवार नौकरियों पर भी सरकार से सदन में रिपोर्ट मांगी है।
पांच सालों में दी गई 2038 सामान्य नौकरियां
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखते हुए बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से एक सितंबर 2019 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक 2038 सामान्य श्रेणी की नौकरियां दी गई, जबकि 385 एससी, 214 बीसी-ए, 119 बीसी-बी, 108 ईडब्ल्यूएस, 26 ईएसएम, चार डीईएसएम, 10 ईबीपी श्रेणी के युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई। एचपीएससी के माध्यम से वर्ष 2019-2020 में 503, वर्ष 2020-2021 में 284, 2021-2022 में 55, 2022-2023 में 788 तथा 2023 से फरवरी 2024 तक 1274 अभ्यर्थियों को नौकरियां प्रदान की गई।
42445 युवाओं को मिली नौकरियां
मुख्यमंत्री द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से कुल 42 हजार 445 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई। इनमें सामान्य श्रेणी के 15097, एससी श्रेणी के 7108, बीसी-ए के 5477, बीसी-बी के 3395, ईडब्ल्यूएस के 4042, ईएसएम सामान्य श्रेणी में 3299, ईएसएम एससी के 957, ईएसएम बीसी-ए के 957, ईएसएम बीसी-बी के 1317, ईएसपी सामान्य श्रेणी में 277, ईएसपी एससी में 226, बीसी-ए में 189 तथा बीसी-बी में 104 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई।
ये भी पढ़ें: Haryana Board Exam 2024: बोर्ड परीक्षाओं में मुसीबत बन रहा किसान आंदोलन, इंटरनेट बैन के चलते नहीं हो रही ऑनलाइन पढ़ाई
कौशल रोजगार निगम से मिली 1.18 लाख नौकरियां
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दी गई नौकरियों को लेकर भी रिपोर्ट जारी की। एचकेआरएन के मुद्दे पर हरियाणा के विपक्षी दलों द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष एचकेआरएन के माध्यम से होने वाली भर्तियों को लगातार खारिज कर रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2022 में एचकेआरएन की स्थापना की, जिसके चलते अब तक 13 हजार 133 युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की गई हैं। इसके अलावा एक लाख पांच हजार 747 युवाओं को ठेकेदारों की श्रेणी निकालकर एचकेआरएन में जोड़ा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।