Gurunanak Jayanti 2023: राज्य के CM मनोहर लाल व राज्यपाल पहुंचे नाडा साहिब गुरुद्वारे, माथा टेक लिया आशीर्वाद
श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पंचकूला स्थित लाल नाडा साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। सीएम ने गुरुद्वारे में पहुंचने के बाद पातशाही दसवीं नाडा साहिब में मत्था टेका। बता दें कि गुरुद्वारे पहुचंते ही सीएम ने केंद्र सरकार की प्रसाद स्कीम के तहत बनी 6 मंजिल मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन भी किया और इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 27 Nov 2023 03:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पंचकूला। Gurunanak Jayanti 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने श्री गुरु नानक देव (Lal Nada Sahib Gurudwara) जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका।
मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब का दौरा भी किया और इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत बनी 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का शुभारंभ किया।
सीएम ने की पत्रकारों से बातचीत
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यहां पर 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत यह मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। इस पार्किंग का शिलान्यास उन्होंने 27 अक्टूबर 2020 को किया था और आज उसका शुभारंभ भी उन्हीं के द्वारा किया गया है।मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए कार्य किया। हमें उनके दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए और उनकी शिक्षाएं अपने जीवन में उतारनी चाहिए।
निजी कॉलेज गरीब बच्चों को दे निशुल्क शिक्षा- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों की बच्चियों को कॉलेज में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने का निर्णय किया गया है। निजी कॉलेज भी गरीब बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दें, इसके लिए उन्हें आगे आना होगा।सरकार द्वारा ऐसे कॉलेजों को रिवर्समेंट दी जाएगी जो बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देंगे। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को नशे से दूर कर रोजगार एवं स्वरोजगार की ओर ले जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी प्रदेशवासियों को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।