Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gurunanak Jayanti 2023: राज्य के CM मनोहर लाल व राज्यपाल पहुंचे नाडा साहिब गुरुद्वारे, माथा टेक लिया आशीर्वाद

श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पंचकूला स्थित लाल नाडा साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। सीएम ने गुरुद्वारे में पहुंचने के बाद पातशाही दसवीं नाडा साहिब में मत्था टेका। बता दें कि गुरुद्वारे पहुचंते ही सीएम ने केंद्र सरकार की प्रसाद स्कीम के तहत बनी 6 मंजिल मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन भी किया और इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 27 Nov 2023 03:19 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री मनोहर लाल नाडा व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरुद्वारा नाडा साहिब में

जागरण संवाददाता, पंचकूला। Gurunanak Jayanti 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने श्री गुरु नानक देव (Lal Nada Sahib Gurudwara) जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका।

मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब का दौरा भी किया और इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत बनी 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का शुभारंभ किया।

सीएम ने की पत्रकारों से बातचीत

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यहां पर 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत यह मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। इस पार्किंग का शिलान्यास उन्होंने 27 अक्टूबर 2020 को किया था और आज उसका शुभारंभ भी उन्हीं के द्वारा किया गया है।

मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए कार्य किया। हमें उनके दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए और उनकी शिक्षाएं अपने जीवन में उतारनी चाहिए।

निजी कॉलेज गरीब बच्चों को दे निशुल्क शिक्षा- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों की बच्चियों को कॉलेज में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने का निर्णय किया गया है। निजी कॉलेज भी गरीब बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दें, इसके लिए उन्हें आगे आना होगा।

सरकार द्वारा ऐसे कॉलेजों को रिवर्समेंट दी जाएगी जो बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देंगे। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को नशे से दूर कर रोजगार एवं स्वरोजगार की ओर ले जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी प्रदेशवासियों को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

हरियाणा के राज्यपाल भी पहुंचे गुरुद्वारा नाडा साहिब

इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। प्रकाशपर्व के मौके पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमनीक सिंह मान भी उपस्थित थे। दत्तात्रेय ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आज गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में आने व आशीर्वाद लेने का मौका मिला।

राज्यपाल ने की गुरू नानक देव जी की सराहना

उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक, समाज सुधारक व महापुरूष थे। हम सभी को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग व आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमनीक सिंह मान व सदस्यों ने हरियाणा के राज्यपाल को सिरोपा पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगराधीश राजेश पूनिया, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य विनी सिंह, गुरूद्वारा के हैड ग्रंथी जगदीश सिंह, अंबाला से स्वामी राजेश्वरानंद, एसीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, महामंत्री परमजीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।‌

ये लोग भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमणीक मान, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा नेता श्यामलाल बंसल भी उपस्थित थे।

वहीं सीएम के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमणीक मान, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा नेता श्यामलाल बंसल भी उपस्थित थे।

ये भी पढे़ं- गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में 40 दिन का तप... फिर गुरु नानक देव ने पीरों का किया था अहंकार खत्म