'चीर-चीर कर बांट दिया, जाति का खेल न खेलें'; हुड्डा के चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान पर CM मनोहर की दो टूक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान पर हमला बोला है। सीएम मनोहर ने कहा कि सामने वाले की सोच क्या है यह समझना पड़ता है। उन्होंने आग कहा कि उनके बयान का मतलब है कि आपने प्रजातंत्र को चीर-चीर कर लोगों को बांट दिया। हमनें हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा देने की बात कही है।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 11 Oct 2023 07:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पंचकूला। CM Manohar Lal On Ex CM Bhupendra Singh Hudda: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सामने वाले की सोच क्या है यह समझना पड़ता है। उनके बयान का मतलब है कि आपने प्रजातंत्र को चीर-चीर कर लोगों को बांट दिया। हमनें हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया।
सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि हरियाणा को जातियों में मत बांटे और इन्होंने जातियों में लोगों को बांट दिया है। जाति आधारित राजनीति का खेल दूसरे प्रदेशों के लोग खेल रहे हैं लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है। सीएम ने कहा कि उनका जाति को लेकर इस तरह का बयान निंदनीय है।
इस बयने पर किया सीएम मनोहर लाल ने पलटवार
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सिर्फ एक नहीं, बल्कि चार उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। एक उप मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज से होगा, दूसरा दलित वर्ग से, तीसरा ओबीसी वर्ग से और चौथा डिप्टी सीएम सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व करेगा।ये भी पढ़ें- रोहतक के इस मंच पर अमित शाह के सामने 'योगी' को राजस्थान का CM बनाने की उठी मांग,जानिए क्या है पूरी खबर