Haryana News: CM मनोहर 24 जनवरी को दो हजार करोड़ की 146 विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, इन जिलों को मिलेगा लाभ
Haryana मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेशवासियों को 24 जनवरी को करीब दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जिला हिसार से वर्चुअली रूप 146 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह परियोजनाएं शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली और सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर केंद्रित हैं। सीएम द्वारा 10 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। पानीपत और फरीदाबाद आदि जिलों को लाभ मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेशवासियों को 24 जनवरी को करीब दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जिला हिसार से वर्चुअली 146 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर केंद्रित हैं।
सीएम द्वारा 10 बड़ी परियोजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास
इन परियोजनाओं में 1370 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 712 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा 10 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। शेष परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास अन्य जिलों में केंद्रीय मंत्री, हरियाणा सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों द्वारा किया जाएगा।
फरीदाबाद और रेवाड़ी को मिलेगा ये लाभ
बड़ी परियोजनाओं में 333 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-78 फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के नए भवन का निर्माण, 185 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब सीमा से रतिया-फतेहाबाद-भट्टू-भादरा से राजस्थान सीमा तक बुढलाडा सड़क का सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण तथा 86 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ी-नारनौल रेलवे लाइन पर फोर लेन आरओबी का निर्माण शामिल है।यह भी पढ़ें: Haryana: चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, अध्यक्ष सैनी ने CM मनोहर से चर्चा के बाद नियुक्त किए जिला प्रभारी; इन्हें मिली कमान
इसके अलावा, 76 करोड़ रुपये की लागत से सनोली-पानीपत रोड (जीटी रोड एनएच-44) तक का सुधार कार्य, 60 करोड़ रुपये की लागत से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में टीचिंग ब्लाक-।।। का निर्माण और 55 करोड़ रुपये की लागत से रतिया शहर में नहर आधारित जल घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।