Move to Jagran APP

Haryana News: सीएम नायब सैनी, मनोहर लाल और बिप्लब देब करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां; एक मई तक की चुनावी जनसभा तय

हरियाणा (Haryana Lok Sabha Chunav 2024) में भाजपा उम्मीदवार तय करने के बाद अब प्रचार के मोड में नजडर आ रही है। यही कारण है कि 26 अप्रैल से एक मई तक प्रदेश के शीर्ष नेताओं द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां की जाएंगी। सीएम नायब सैनी पूर्व सीएम मनोहर लाल और प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब इन रैलियों का नेतृत्व करेंगे। यहां पढ़िए किस नेता की कब और कहां रैली होगी।

By Anurag Aggarwa Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:16 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: नायब, मनोहर और बिप्लब देब करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Haryana Lok Sabha Election 2024 Hindi News) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब की विजय संकल्प रैलियों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। भाजपा प्रभारी बिप्लब देव त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहां मतदान हो चुका है। अब वह अपना पूरा समय हरियाणा में देंगे। भाजपा ने एक मई तक एक दिन में चार-चार रैलियां प्लान की हैं।

पूर्व सीएम मनोहर 26 तारीख को झज्जर व गुरुग्राम में करेंगे रैली

भाजपा (Haryana BJP) के मीडिया विभाग के चेयरमैन अरविंद सैनी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal)  26 अप्रैल को गोहाना, झज्जर और गुरुग्राम में रैलियां करेंगे, जबकि 27 अप्रैल को भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब बावल व कैथल में तथा इसी दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) बादली, कोसली व पुन्हाना में विधानसभा स्तरीय रैलियों को संबोधित करेंगे। 27 अप्रैल को ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में रैली करेंगे।

28 अप्रैल को पंचकूला में सीएम नायब सैनी करेंगे चुनावी सभा

28 अप्रैल को रादौर व पंचकूला (Panchkula News) में मुख्यमंत्री नायब सैनी व गढ़ी सांपला किलोई तथा राई विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व सीएम मनोहर लाल रैलियां करेंगे। 29 अप्रैल को बादशाहपुर में भाजपा प्रभारी बिप्लब देब (Biplab Kumar Deb), आदमपुर, खरखौदा व रेवाड़ी में पूर्व सीएम मनोहर लाल रैलियां करेंगे।

यह भी पढ़ें: Haryana News: पीएम मोदी कर सकते हैं तीन चुनावी रैलियां, अमित शाह का रोड शो संभव; पढ़ें भाजपा का हरियाणा प्लान

30 अप्रैल को दादरी व तोशाम में पूर्व सीएम मनोहर लाल तथा एक मई को अंबाला छावनी व पूंडरी में सीएम नायब सैनी रैली को संबोधित करेंगे। अरविंद सैनी के अनुसार पूर्व सीएम मनोहर लाल एक मई को सफीदों, बाढडा और पटौदी में विजय संकल्प रैलियां करेंगे।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card News: अगर आपका भी आधार कार्ड है दस साल पुराना, 14 जून तक करवाएं फ्री में अपडेट; जानें कैसे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।