Haryana Cabinet Meeting: 'आचार संहिता के बीच लोगों को न हो कोई परेशानी...', CM नायब के नए मंत्रियों को निर्देश
Haryana Cabinet Meeting हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नए मंत्रिमंडल की बैठक ली। मीटिंग में सीएम ने मंत्रियों को आचार संहिता के बाद का विकास एजेंडा तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। गेहूं व सरसों की खरीद के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करने के बाद शनिवार को चंडीगढ़ में नये मंत्रिमंडल की बैठक लेकर अधिकारियों को गेहूं व सरसों की खरीद के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल की यह दूसरी बैठक थी। पहली बैठक तब हुई थी, जब उन्होंने पांच कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था। अब सभी मंत्रियों को पोर्टफोलियो का आवंटन हो चुका है तो इस दूसरी बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं पर बातचीत की गई।
योजनाएं जन-जन तक पहुंचे: सीएम
लोकसभा चुनाव के कारण चूंकि पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है, तो ऐसे में मंत्रिमंडल कोई फैसले नहीं ले सकता, लेकिन बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही अगले सालों व आचार संहिता के बाद के एजेंडे को तैयार रखें। इस पर काम किया जाना है।हरियाणा सचिवालय में अवकाश के दिन भी रही गहमागहमी
हरियाणा सचिवालय में शनिवार को अवकाश के दिन भी खूब गहमागहमी रही। मंत्रियों ने कार्यभार संभाला और उनके समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई दी। बैठक में मंत्रियों से कहा गया कि भले चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन वह अपना आगे काम एजेंडा तैयार रखें।यह भी पढ़ें: Haryana Cabinet Meeting: कैबिनेट की अहम बैठक आज, मंत्रियों समेत चंडीगढ़ पहुंचे CM नायब सैनी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
आचार संहिता लगने के तुरंत बाद विकास कार्यों को गति प्रदान करनी होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रियों व अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गेहूं व सरसों की खरीद पर ध्यान दें। किसी किसान को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।