Haryana Assembly Election: विधानसभा में शक्ति परीक्षण कर बहुमत साबित करेंगे सीएम नायब सैनी, जल्द होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम
हरियाणा में पूर्व सीएम मनोहर लाल के इस्तीफा देने के बाद अल्पमत में चल रही सरकार को अब राहत मिल गई है। सीएम नायब सैनी ने करनाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही अब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के बहुमत साबित करने पर अब राज्यपाल फैसला लेंगे। नायब सैनी हरियाणा विधानसभा के सदस्य बन गए हैं जिनको जल्द ही शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अल्पमत में चल रही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार द्वारा सदन में बहुमत साबित करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने गेंद राज्यपाल के पाले में डाल दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शक्ति परीक्षण को लेकर राज्यपाल जैसा निर्देश देंगे, उसी के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी के विधायक की संख्या हुई 41
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। राज्यपाल की तरफ से इस संबंध में विधानसभा को पत्र भेजा गया है। अब विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 41 हो गई है। नियमानुसार नायब सैनी को जल्द ही विधायक पद की शपथ दिलवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Chunav Result: बीजेपी के दिग्गज नेता अपने ही क्षेत्र में नहीं दिला पाए वोट, परफॉर्मेंस पर उठने लगे सवाल
हरियाणा में कम हुई कांग्रेस विधायकों की संख्या
हरियाणा सरकार के अल्पमत में होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक वरुण मुलाना के सांसद बनने की जानकारी है। इसके बाद हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या कम होकर 29 हो गई है। सदन में फ्लोर टेस्ट की संभावनाओं को खारिज करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पूरी तरह से स्थिर है। फ्लोर टेस्ट का निर्णय राज्यपाल द्वारा लिया जाएगा। राज्यपाल अगर इस तरह का फैसला लेकर विधानसभा को सूचित करते हैं तो विधानसभा में उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने लिखी विधानसभा इलेक्शन की पटकथा, समझिए पूरा सियासी समीकरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।