Haryana Politics News Live: 'पीएम मोदी, अमित शाह और मनोहर लाल के विजन से मिली मुझे यह जिम्मेदारी' पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले सीएम नायब सैनी
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा (Haryana BJP) ने हरियाणा में सरकार का चेहरा बदलकर एक बड़ा दाव खेला है। नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) हरियाणा के नए और 11वें मुख्यमंत्री बने। सीएम सैनी ने आज राज्य विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है। जिसमें उन्होंने विश्वास मत पास किया।
इससे पहले हरियाणा (Haryana Politics) में अचानक बदले नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में मनोहर लाल (Manohar Lal) और उनकी पूरी कैबिनेट ने मंगलवार को एक साथ अपना इस्तीफा दिया था। जिसके बाद जजपा समर्थन वाली सरकार गिर गई।
दोपहर बाद हुई भाजपा की विधायक दल की मीटिंग में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री के लिए चुना गया। इस प्रकार से करीब हरियाणा (Haryana News) में पिछले साढ़े चार साल से चला आ रहा भाजपा व जननायक जनता पार्टी (JJP) का राजनीतिक गठबंधन भी टूट गया।
सीएम सैनी ने फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद चंडीगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने चंडीगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah) और मनोहर लाल (Manohar Lal) के विजन से मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है। सभी के आशीर्वाद से मैं इसे पूरा करूंगा।
हिसार की रैली में दहाड़े पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
हिसार (Hisar News) की एक रैली में जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने हमारे समर्थन से साढ़े साल तक सरकार चलाई और वे अभी भी सत्ता में हैं। उनके पास निर्दलीय सहित 48 विधायकों के समर्थन से बहुमत है। हम - भाजपा और जेजेपी - ने राज्य के विकास के लिए काम किया है और किसानों की स्थिति में सुधार हो रहा है।
मनोहर लाल के इस्तीफे देने के बाद बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु का आया बयान
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के विधायक पद से इस्तीफे पर बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने कहा कि मनोहर लाल (Manohar Lal) ने विधायक पद से इस्तीफा देकर और सदन में अपनी सीट खाली करके एक उदाहरण दिया है और यह सराहनीय है।
जजपा के सदन से वॉकआउट करने पर हरियाणा के मंत्री ने दिया बयान
हरियाणा के मंत्री कंवर पाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) का कहना है कि जेजेपी (JJP News) के बिना भी हमारे पास 49 विधायकों का समर्थन है।
मनोहर लाल (Manohar Lal) बन सकते हैं पंजाब के नए राज्यपाल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Former CM Manohar Lal) को पंजाब (Punjab News) का नया गवर्नर (Governor) बनाया जा सकता है। मनोहर लाल एमएलए रहते हुए गवर्नर नहीं बन सकते थे। पंजाब के गवर्नर बनकर चंडीगढ़ (Chandigarh News) से पंजाब के साथ ही हरियाणा (Haryana News) पर भी नजर रखेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Former CM Manohar Lal) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें करनाल (Karnal News) विधानसभा क्षेत्र से मनोहर लाल विधायक थे।
हरियाणा विधानसभा में सरकार ने विश्वास मत
हरियाणा विधानसभा में सरकार ने विश्वास मत हासिल किया। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी नए मुख्यमंत्री को बधाई।
मुख्यमंत्री सैनी ने पूर्व सीएम मनोहर की सदन में की जमकर तारीफ
मुख्यमंत्री सैनी (CM Saini) ने सदन में बैठे पूर्व सीएम मनोहर लाल (Former Manohar Lal) के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार के सोच ईमानदार और काम दमदार रही है। मनोहर की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज नहीं फकीर हैं, मनोहर लाल जी देश की तकदीर हैं।
'ये मिले हुए हैं' कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने जजपा पर साधा निशाना
हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में विश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने जेजेपी (JJP News) पर हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार सुना है कि कोई पार्टी व्हिप जारी कर रही है वोटिंग के समय अनुपस्थित रहना है। उन्होंने आगे कहा कि ये मिले हुए हैं इससे साफ होता है। उन्होंने स्पीकर से कहा कि सीक्रेट वोटिंग कराओ नहीं तो चलते हैं। स्पीकर ने जवाब में कहा कि इसका प्रोविजन नहीं है।
नौकरियों को लेकर सदन में बोले कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा
कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा (Moolchand Sharma) ने कहा कि निष्पक्ष तौर पर नौकरियाँ देने की परिपाटी हमने शुरू की थी। शर्मा ने आगे कहा कि कहा कि जो काम मनोहर जी के नेतृत्व में हुए हम सब उनको आगे लेकर जाएंगे।
हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही जारी
रंजीत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूँ। अप्रैल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) आ रहा है इनकी टिकट लेने के लिए लोग तैयार नहीं है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
राव दान सिंह ने कहा कि या दल बदल की स्थिति हो या अन्य स्थिति तब हम मान सकते हैं विश्वास मत लाने का फैसला। 11 मार्च को प्रधानमंत्री ने काफी सराहना की थी। उसके बाद अचानक स्थिति बदली इसके पीछे कुछ कारण जरूर रहे होंगे।
राव दान सिंह (Rao Dan Singh) ने कहा कि बीजेपी ने पहले भी चार जगह ऐसा बदलाव देखा है। जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के पीछे की मंशा क्या है इसको भी जनता जानती है। अब मुख्यमंत्री बदले या गठबंधन तोड़े वो जादू नहीं चलने वाला है।
भूपेन्द्र हुड्डा और मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बीच सदन में तीखी बहस
इस शब्द पर नयनपाल रावत (Nayanpal Rawat) ने आपत्ती जताई। जिसके बाद शर्मा ने अपने शब्द वापस ले लिए लेकिन नयनपाल रावत ने कहा ये हुड्डा कि सरकार नहीं जहां हजका के विधायक खरीदकर सरकार बनाई थी।
इस बात पर सदन में विपक्ष के विधायक खड़े हो गए और उसके बाद सदन में काफी हंगामे का माहौल बना रहा। मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) बोले पूरा हरियाणा जानता है इस बात में क्या संदेह है। भूपेन्द्र हुड्डा (Bhupinder Hooda) खडे हुए बोले ,लोग जानते हैं मैं बोलकर पोल खोलूं अभी? बीच में किसी तरह स्पीकर ने मामला शांत कराया।
कांग्रेस के इस विधायक ने गुप्त मतदान करने की उठाई मांग, बताई ये वजह
कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान (Raghuvir Singh Kadian) ने मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतदान करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि अगर गुप्त मतदान कराया जाता है तो सत्ता पक्ष के पांच विधायक भी सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे।
नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने की खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर
नायब सैनी को सीएम बनाने के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका डाली गई है। जिसमें सैनी पर आरोप है कि नियुक्ति नियमो के खिलाफ हुई है। वर्तमान में हरियाणा विधानसभा के 90 सदस्य हैं अगर मुख्यमंत्री सदन में उपस्थित होते हैं तो संख्या 91 हो जाती है। हाई कोर्ट से आग्रह किया गया कि सैनी की नियुक्ति को रद्द किया जाए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में विश्वास प्रस्ताव किया पेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जजपा के चारों विधायको के साथ ही निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (Balraj Kundu) भी सदन से बाहर गए।
विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion) पर चर्चा के लिए स्पीकर ने दो घंटे का समय किया निश्चित किया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष को बोलने के लिए एक-एक घंटे का समय मिलेगा।
जजपा (JJP) के दस में से चार विधायक पहुंचे सदन
जजपा विधायक जोगीराम सिहाग और देवेंद्र बबली (Jogiram Sihag and Devendra Babli) के अलावा ईश्वर सिंह और रामकुमार गौतम (Ishwar Singh and Ramkumar Gautam) भी सदन में मौजूद हैं। जजपा के कुल 10 विधायकों में से चार विधायक सदन पहुंचे।
हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र शुरू
हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र शुरू ( Haryana Assembly Session Begins) हो गया है। जननायक जनता पार्टी द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बावजूद सदन में जजपा विधायक जोगीराम सिहाग (Jogiram Sihag) और देवेंद्र बबली (Devendra Babli) पहुंचे हैं।
हरियाणा के फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य मंत्री जेपी दलाल का आया बड़ा बयान
फ्लोर टेस्ट से पहले हरियाणा के राज्य मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) का कहना है कि सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। मुझे विश्वास है कि वह विश्वास मत जीतेंगे क्योंकि वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं। जेजेपी लड़ना चाहती है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में अकेले। जेजेपी (JJP News) के समर्थन के बिना भी हमारी बहुमत की सरकार है।
फ्लोर टेस्ट से पहले JJP ने किया व्हिप जारी, वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहें विधायक
आज 11 बजे सैनी सरकार सदन में अपना बहुमत साबित करेगी लेकिन उससे पहले जननायक जनता पार्टी (JJP three-line whip) ने विधायकों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। जिसमें कहा गया कि पार्टी के विधायक विश्वासमत के दौरान सदन से सदन से अनिवार्य रूप से अनुपस्थित रहेंगे।
फ्लोर टेस्ट पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) का आया बयान
विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने कहा कि यह सिर्फ औपचारिक है। 48 विधायक वैसे भी हमारे साथ हैं। जेजेपी (JJP) के लोग भी निर्णय ले रहे हैं। यह औपचारिक है और इसे निभाया जाएगा। यह एक अच्छी परंपरा है।
'मैं भाजपा का भक्त...' सैनी के सीएम बनने के बाद हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री विज की पहली प्रतिक्रया
नायब सैनी के सीएम बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Ex Home Minster Anil Vij) ने बयाान दिया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का भक्त हूं। परिस्थितियां बदल सकती हैं लेकिन मैं पार्टी के लिए काम करना जारी रखूंगा। विज ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अभी भी करूंगा तथा पहले से कई गुना ज्यादा करूंगा।
भाजपा को निर्दलीय विधायकों के अलावा जजपा (JJP News) के कुछ विधायकों का मिल सकता है समर्थन
हरियाणा की मौजूदा 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 41 विधायक हैं। जबकि कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) के पास 10 विधायक हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) का एक विधायक जीत कर सदन में पहुंचा था। इनेलो पार्टी के इकलौते अभय चौटाला (Abhay Chautala) विधायक हैं। जबकि निर्दलीय विधायकों (Independent MLAs) की संख्या सात है और यही वो नंबर है जो हरियाणा की राजनीति में नया आयाम देगा।
अनिल विज (Anil Vij) को मंत्रिमंडल में नहीं लेने की ये है खास वजह
अनिल विज (Anil Vij) को लोकसभा चुनावों से ठीक पहले सरकार में हुए बदलाव के दौरान मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। इसके पीछे क्षेत्रीय समीकरण सबसे अहम हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस तरह की भी चर्चा है कि विज की नाराजगी की वजह से उन्हें ड्राप किया गया है।
हरियाणा मंत्रिमंडल में अभी आठ पद खाली
मंगलवार को पांच मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के बाद अभी मंत्रिमंडल में आठ पद खाली हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट में नये चेहरों को शामिल किया जाएगा। सरकार को समर्थन दे रहे छह निर्दलीय विधायकों में से रानियां विधायक रणजीत सिंह (Ranjit Singh Chautala) को कैबिनेट में शामिल किया जा चुका है।
सीएम सैनी ने बुलाया एक दिन का विशेष सत्र
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने आज राज्य विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र बुलाने का मकसद फ्लोर टेस्ट (floor test) पर अपनी सरकार का बहुमत साबित करना है। आज ही स्पीकर का भी चुनाव संभव है।
भाजपा-जजपा गठबंधन पर लगा ब्रेक
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के ठीक पहले भाजपा (Haryana News) ने हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर एक बड़ा दाव खेला है। कल हरियाणा की राजनीति में 360 डिग्री का घुमाव आया और पिछले साढ़े चार सालों से चली आ रही भाजपा-जजपा गठबंधन ( BJP-JJP Alliance) पर ब्रेक लग गया। मनोहर लाल (Manohar Lal) ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दिया था।