Move to Jagran APP

Kumari Selja ने मनोहर लाल का ऑफर ठुकराया, बोलीं- मुझे नसीहत न दें, सैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है

Kumari Selja Row कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा क्या कांग्रेस में बनी रहेंगी या बीजेपी ज्वाइन करेंगी? इस सवाल पर लगाई जा रहीं सभी अटकलों से पर्दा उठ गया है। कुमारी सैलजा ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस में हूं और कहीं नहीं जा रही है। मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। मैं कभी भी बीजेपी में नहीं जा सकती।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 23 Sep 2024 02:22 PM (IST)
Hero Image
Haryana Election 2024: BJP ज्वाइन करने पर क्या बोलीं सैलजा, बताया- कौन होगा हरियाणा का CM।
डिजिटल डेस्क, पंचकूला। सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने के कयाल लगाए जा रहे थे। यहां तक कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर तक दे दिया था। इस बीच एक निजी चैनल से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने इन सभी अकटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। मैं कहीं नहीं जाऊंगी।

कुमारी सैलजा से जब ये पूछा गया कि क्या आप भाजपा ज्वाइन कर रही हैं? आज कल ये सवाल राजनैतिक गलियारों में तेजी से फैला हुआ है। जवाब में सैलजा ने कहा कि मैं कांग्रेस में ही हूं। भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग डरे हुए हैं वो इस तरह की झूठी खबरें फैला रहे हैं।

कब से प्रचार करेंगी कुमारी सैलजा

जब उनसे पूछा गया कि क्या वजह है कि अभी तक आपने चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद सभी उम्मीदवार बिजी थे। अब प्रोग्राम बन रहे हैं जल्दी ही आपको चुनाव प्रचार में मिलूंगी।

हरियाणा में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है? क्या लोकसभा की तरह नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे? इस सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि हां बिल्कुल, हम हरियाणा में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं।

कौन होगा हरियाणा का सीएम?

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई तो सीएम कौन होगा? कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा या रणदीप सुरजेवाला? कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम का फैसला आला कमान करेगा। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा हरियाणा में चुनाव प्रचार करती नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Panipat City Assembly Seat: पानीपत के 'युद्ध' में त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस के गढ़ में तीन पंजाबियों के बीच जबरदस्त टक्कर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।