Move to Jagran APP

Haryana News: कांग्रेस नहीं चाहती गरीब फले फूलें..., प्लाट आवंटन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा पर BJP ने बोला हमला

हरियाणा में बीजेपी सरकार ने बीपीएल परिवारों को सौ- सौ गज के प्लाट आवंटित करने की बात कही है। इस मामले में बीजेपी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है। हरियाणा में मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा नहीं चाहते कि भाजपा सरकार में गरीब और जरूरतमंद लोग फले-फूलें।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:41 PM (IST)
Hero Image
प्लाट आवंटन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा पर BJP ने बोला हमला (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया कार्डिनेटर सुदेश कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लगाए गए आरोपों का कड़ा जवाब दिया है। सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने बचे हुए पात्र बीपीएल परिवारों को सौ-सौ गज के प्लाट आवंटित कर दिए हैं। जिन गरीबों को यह प्लाट नहीं मिले हैं, उनके खातों में एक-एक लाख रुपये डाले जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने अपने कार्यकाल में बीपीएल परिवारों को प्लाट देने की सिर्फ घोषणा की थी। हजारों लोग ऐसे थे, जिन्हें प्लाटों पर पोजीशन और रजिस्टरी नहीं मिली। वहीं, बीजेपी सरकार में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को प्लाट आवंटित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Seema Haider Controversy: ...तो क्या सीमा-सचिन ने नहीं की थी शादी? गुलाम हैदर के वकील का यह दावा माथा घुमा देगा

हुड्डा नहीं चाहते कि बीजेपी सरकार में गरीब लोग फले फूलें

सुदेश कटारिया ने कहा कि अधिकतर पात्र बीपीएल परिवारों के लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने और अब बाकी बचे हुए लोगों को मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने प्लाट देने का काम किया है। इससे हुड्डा को तकलीफ हो रही है। हुड्डा नहीं चाहते कि भाजपा सरकार में गरीब और जरूरतमंद लोग फले-फूलें। ऐसा इसलिए है क्योंकि अपने कार्यकाल में हुड्डा ने सिर्फ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया है। कांग्रेस की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों व बिल्डरों की सरकार थी, लेकिन भाजपा की सरकार जन-जन की और गरीब की सरकार है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: पूर्व खेलमंत्री संदीप सिंह को आरोप मुक्त किए जाने की अर्जी पर पुलिस ने दिया जवाब, कहा- उन पर चले मुकदमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।