Haryana Election: कांग्रेस ने तय किए 34 उम्मीदवार, 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल; इन सीटों पर फंसा है पेंच
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर कांग्रेस के 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गया है। हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) की स्क्रीनिंग कमेटी की छह दिन चली बैठकों के बाद इन नामों पर सहमति बन पाई है। समलखा और महेंद्रगढ़ सीट पर टिकट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। दीपक बाबरिया ने कहा मंगलवार को सभी 90 सीटों के उम्मीदवार तय हो जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की छह दिन चली बैठकों के बाद सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की 34 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इनमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं।
स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा था, जिसमें से 15 नामों पर सहमति नहीं बन पाई और उन्हें मंगलवार को फिर से होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के लिए छोड़ दिया गया है।
आज करीब 60 सीट पर उम्मीदवार फाइनल होने की उम्मीद
मंगलवार को करीब 60 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर चले जाएंगे, जिनके वापस आने पर छह सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक होगी।नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की ओर से पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान शामिल हुए।
दीपक बाबरिया ने कही ये बात
कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि मंगलवार को ही हमारी 90 की 90 सीटें फाइनल हो जाएंगी। भाजपा के पूर्व मंत्री राव नरवीर को लेकर दीपक बाबरिया ने कहा कि उनकी कांग्रेस में आने को लेकर मेरे से कोई बात नहीं हुई है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि वे प्रदेश चुनाव समिति के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। राव नरवीर ने कांग्रेस में आने की इच्छा जताई है।बैठक में शामिल नहीं हुए सुरजेवाला
सुरजेवाला इस बैठक का हिस्सा नहीं बन सके। बाबरिया ने दावा किया कि मंगलवार को 41 सीटों पर चर्चा के बाद सभी 90 सीटों पर टिकटों को लेकर सहमति बना ली जाएगी। उन्होंने संभावना जताई कि कांग्रेस के 34 उम्मीदवारों की सूची किसी भी समय जारी हो सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।