Haryana News: विधानसभा चुनाव से पहले मुश्किल में कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा समेत चार विधायक ईडी के निशाने पर
हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मुश्किल में दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस के चार विधायक ईडी के निशाने पर है। लोकसभा के नतीजों के बाद से अब तक ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। नेताओं पर कार्रवाई होने से दक्षिण हरियाणा जाट बाहुल्य क्षेत्र व जीटी रोड बैल्ट में कांग्रेस घिरती नजर आ रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में एक के बाद एक लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के चार विधायक निशाने पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय की लगातार बढ़ रही घेराबंदी को जहां भाजपा अपने लिए फायदा का सौदा मान रही है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि जिन स्थानों पर ईडी की कार्रवाई की जा रही है, वहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।
लोकसभा चुनाव में राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से पांच पर कांग्रेस और पांच पर भाजपा ने जीत हासिल की है। इन नतीजों के बाद बाद से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी बदले की भावना से ओतप्रोत बता रहे हैं।जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि ईडी स्वतंत्र एजेंसी है। उसे जो गलत लगेगा, वह कार्रवाई करेगी। ईडी कुछ और कांग्रेस नेताओं को अपने निशाने पर ले सकती है।
धर्म सिंह छौक्कर के बेटे को ईडी ने किया था गिरफ्तार
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान एक मई को पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर सिंह को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था। टीम ने यह कार्रवाई घर खरीददारों के पैसों की धोखाधड़ी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में की थी।सिकंदर ने साई आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए 1,497 लोगों से घर के बदले 360 करोड़ रुपए लिए थे। इन लोगों को दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम के सेक्टर 68 में घर बनाकर देने का भरोसा दिया गया था, लेकिन फर्म मकान देने में विफल रही।
पिछले साल जुलाई महीने में धर्म सिंह छौक्कर के आवास पर रेड भी की गई थी। इस केस में धर्म सिंह छौक्कर की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।