Move to Jagran APP

हार के दर्द को नहीं भुला पा रही कांग्रेस, हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को किनारे लगाने की तैयारी

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की खराब सेहत के चलते उन्हें किनारे लगाने की तैयारी है। उनकी जगह जितेंद्र बघेल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की जांच कर रही है और चुनाव परिणामों को अदालत में चुनौती देने का आधार तैयार कर रही है। 9 नवंबर को सभी हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को किनारे लगाने की तैयारी। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को किनारे लगाने की तैयारी है। उनकी खराब सेहत का हवाला देकर कांग्रेस हाईकमान ने सहयोग हेतु जितेंद्र बघेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र बघेल की नियुक्ति बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई है।

उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की आठ सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक में भी भागीदारी की। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में हार के कारण तलाशने में जुटी कांग्रेस इन चुनाव नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने का आधार तैयार कर रही है।

कांग्रेस ने बुलाए हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक

कांग्रेस की आठ सदस्यीय कमेटी ने नौ नवंबर को सभी चुनाव हारे उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। यह बैठक हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के कार्यालय में होगी। सभी चुनाव हारे उम्मीदवारों से उनकी पराजय के कारण पूछे जाएंगे।

अलग-अलग कारण सामने आने के बाद कांग्रेस की ओर से उन्हें कलमबद्ध किया जाएगा और फिर केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ कोर्ट में भी पेश किया जाएगा, ताकि यह साबित किया जा सके कि ईवीएम में गड़बड़ी और चुनाव में अनियमितताओं की पूर्व में जो शिकायत की गई थी, वह सही थी।

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल के गठन को लेकर फंसी नायब सरकार, संविधान के उल्लंघन का लगा आरोप; हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

हार के कारणों को ढूंढने के लिए बनाई गई कमेटी

केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस की पूर्व की शिकायत को तथ्यहीन मानते हुए खारिज कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने पूरी मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया।

हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दो दिन पहले ही पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय कमेटी बनाई थी, जिसे यह जिम्मा सौंपा गया कि हार के कारणों पर पूरी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि उसके आधार पर आगे बढ़ा जा सके।

इस संबंध में कमेटी की मंगलवार को नई दिल्ली में दीपक बाबरिया के कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश सह प्रभारी जितेंद्र बघेल भी शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव के दौरान से ही अस्वस्थ हैं दीपक बाबरिया

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया विधानसभा चुनाव के दौरान से अस्वस्थ हैं। उनका सहयोग करने के लिए पार्टी ने जितेंद्र बघेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है, लेकिन माना जा रहा है कि धीरे-धीरे दीपक बाबरिया को हरियाणा कांग्रेस के प्रभार से मुक्त किया जा सकता है। बाबरिया चुनाव के दौरान बिखरी हुई कांग्रेस को तमाम प्रयासों के बाद भी एकजुट नहीं कर पाए।

कमेटी की बैठक में करण सिंह दलाल, डॉ. केसी भाटिया, विजय प्रताप सिंह, आफताब अहमद, वीरेंद्र सिंह राठौर और मनीषा सांगवान ने भागीदारी की। करण सिंह दलाल के अनुसार नौ नवंबर को सभी चुनाव हारे प्रत्याशियों की 165 नार्थ एवेन्यू नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे बैठक होगी, जिसमें सभी से उनकी कारण के कारणों पर राय जानी जाएगी।

बैठक में ईवीएम के दुरुपयोग पर होगी चर्चा

करण सिंह दलाल के अनुसार इस बैठक में विधानसभा चुनाव में अधिकारियों और सरकार की भूमिका एवं ईवीएम के दुरुपयोग पर बातचीत होगी। तमाम प्रत्याशियों से चर्चा के बाद कमेटी की रिपोर्ट को लेकर हरियाणा कांग्रेस कमेटी कोर्ट में जा सकती है। दलाल ने केंद्रीय चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने धांधली में भाजपा का साथ दिया है। हरियाणा में कांग्रेस की बनी हुई सरकार को भाजपा व केंद्रीय चुनाव आयोग ने नहीं बनने दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की जो भी रिपोर्ट तैयार होगी, उस पर कानूनी राय ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में शीतकालीन सत्र की तारीख आई सामने, 13 नवंबर से शुरू होंगी बैठकें; कितने दिन और कब-कब चलेगा सेशन?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।