Move to Jagran APP

Haryana Politics: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा वादा, कहा- हरियाणा को फिर से...

हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) होने है। विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। हरियाणा के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद एनहांसमेंट वसूली बंद करने पर विचार करेंगे। हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

By Sudhir Tanwar Edited By: Rajiv Mishra Published: Sun, 30 Jun 2024 10:59 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 10:59 AM (IST)
एनहांसमेंट वसूली बंद करने पर विचार करेंगे- हुड्डा (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो शहरवासियों से बार-बार एनहांसमेंट वसूली बंद करने पर विचार करेंगे।

साथ ही कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बेकाबू अपराध के चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। फायरिंग, फिरौती, लूट, डकैती, हत्या और दुष्कर्म लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

बहादुरगढ़ से ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में हुड्डा ने कहा कि पहले से मंदी, महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेल रही जनता पर पड़ रहे बोझ को लेकर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

भाजपा सरकार लगातार जनता के इस दर्द को अनदेखा कर रही है। कांग्रेस सरकार बनने पर शहरवासियों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।

लॉ एंड ऑर्डर पर भी उठाए सवाल

कानून व्यवस्था पर हुड्डा ने कहा कि सिर्फ चार दिन के भीतर अकेले हिसार में तीन व्यापारियों से नौ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा चुकी है। व्यापारी वर्ग लगातार धमकी, फिरौती और फायरिंग की वारदातें झेल रहा है। उन्हें अपनी जान बचाने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ रही है।

लोगों के जानमाल की सुरक्षा करना प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है, लेकिन प्रदेश सरकार इसमें पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर अपराध का सफाया करके हरियाणा को फिर से सुरक्षित राज्य बनाया जाएगा।

हुड्डा से मिले छात्र संसद के प्रतिनिधि

छात्र संसद के प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल लीडरशिप टूर-24’ के प्रतिनिधियों ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की। देश भर के प्रमुख संस्थानों जैसे आइआइटी, आइआइएम, एनएलयू और विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों से चुने गए प्रतिनिधियों ने भारतीय लोकतंत्र के भविष्य को लेकर हुड्डा के साथ चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत विपक्ष स्वस्थ लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण होता है और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है।

हुड्डा ने युवा नेताओं की प्रगतिशील सोच में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए प्रतिनिधियों को राजनीति में सक्रिय हिस्सेदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर खुलवाने के लिए अब किसानों ने छेड़ी ये मुहिम, गृहमंत्री को भी ज्ञापन देने की तैयारी

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में ठगी के दो अलग-अलग मामले आए सामने, करीब 13 लाख रुपये का ठगों ने लगाया चूना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.