Pune Accident: ...तो क्या ट्रक-टेम्पो ड्राइवरों को भी लिखना होगा निबंध? पंचकूला में पुणे सड़क हादसे पर राहुल ने पूछे ये सवाल
Pune Accident पंचकूला में राहुल गांधी ने पुणे में सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए सवाल किया कि अगर वह निबंध लिखता है तो बस ट्रक ड्राइवरों से पूछें ड्राइवरों टेम्पो चालकों को भी निबंध लिखना होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने जन्म के दिन से ही सिस्टम में बैठा हूं। मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं। आप सिस्टम को मुझसे छिपा नहीं सकते।
एएनआई, पंचकुला। Haryana News: अगले तीन दिनों में हरियाणा में वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हरियाणा के चरखी दादरी, सोनीपत, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में जनसभा कर रहे हैं।
ट्रक ड्राइवरों को भी निबंध लिखना होगा: राहुल गांधी
पंचकूला में राहुल गांधी ने हाल ही में पुणे में सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पुणे में एक 17 साल का लड़का शराब पीकर पोर्श चलाता है, 2 लोगों की हत्या करता है और उससे निबंध लिखने को कहा जाता है। अगर वह निबंध लिखता है तो बस, ट्रक ड्राइवरों से पूछें ड्राइवरों, टेम्पो चालकों को भी निबंध लिखना होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने जन्म के दिन से ही सिस्टम में बैठा हूं। मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं। आप सिस्टम को मुझसे छिपा नहीं सकते। यह कैसे काम करता है, किसका पक्ष लेता है, कैसे इसका पक्ष लेता है। यह किसकी रक्षा करता है और किस पर हमला करता है।
यह भी पढ़ें- 'कूड़े में फेंक देंगे अग्निवीर योजना...', महेंद्रगढ़ रैली में राहुल गांधी समझा गए कांग्रेस की स्कीम
मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं: राहुल गांधी
मुझे सब पता है क्योंकि मैं सिस्टम के अंदर से आता हूं जब मेरी दादी पीएम थीं, मेरे पिता पीएम थे और जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तो मैं पीएम के घर जाता था। इसलिए मैं जानता हूं कि सिस्टम अंदर से कैसे काम करता है, मैं आपको एक बात बता सकता हूं, यह सिस्टम निचली जातियों के खिलाफ है, गंभीर रूप से और हर स्तर परराहुल गांधी ने कहा कि भारत में वंचितों व ट्राईबल समुदाय पर दबाव बनाया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सिस्टम पता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।