सीएम मनोहर लाल को लेकर आपस में उलझेे कांग्रेसी
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के एक बयान पर बवाल मच गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ कर दी।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 11 Jul 2016 09:34 AM (IST)
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के एक बयान पर बवाल मच गया है। यहां तक कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमेे ने किरण चौधरी के खिलाफ पर अनुशानात्मक कार्रवाई की मांग कर डाली है।दिलचस्प बात ये है कि पूरा बवाल सीएम मनोहर लाल खट्टर को लेकर है।
दरअसल, किरण चौधरी ने हाल ही में एक बयान में मुख्यमंत्री की तारीफ की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ईमानदार और सरकारी सिस्टम को भ्रष्ट बताया था। किरण के इस बयान को कांग्रेस विधायकों ने मुद्दा बना लिया। अहम बात ये है कि अभी-अभी कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी कमलनाथ कांग्रेसियों को एकजुटता का संदेश देकर गए हैं।पढ़ें : नहीं छूटेगा पिया का घर, टीनू और झाना केे प्यार को मिला सुषमा स्वराज का सहारा शर्मा और दलाल ने खोला मोर्चा
हालांकि किरण के इस बयान पर फिलहाल कांग्रेस के अन्य नेताओं की तो प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन हुड्डा खेमे के दो विधायकों ने किरण के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया। कुलदीप शर्मा और करण दलाल ने किरण चौधरी के खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई की मांग कर डाली है।कांग्रेस की लड़ाई होगी कमजोर
इन विधायकों का तर्क है कि भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमले बोल रही है। ऐसे में विधायक दल की नेता किरण चौधरी का मुख्यमंत्री को ईमानदार बताना कांग्रेस की लड़ाई को कमजोर करेगा। साथ ही किरण चौधरी के इस बयान से विपक्ष का मनोबल बढ़ेेगा।पढ़ें : खनन घोटाला के होगी जांच, हर जिले में टूटेगा अफसरों और खनन माफिया का रैकेट सीएम ने ली चुटकी, वहीं, जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस में के इस वाकयुद्ध पर चुटकी ली। उन्होंने कहा बधाई देता हूं कि मेरे बारे में कुछ नहीं कहा, वे आपस में ही घमासान करते रहें।हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।