Haryana News: ED की कार्रवाई से गरमाई राजनीति, सुरेंद्र पंवार के बचाव में उतरे कांग्रेस विधायक; भाजपा पर लगाया ये आरोप
कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर ईडी (Surender Panwar ED Arrested) की कार्रवाई के बाद राजनीति गरमा गई है। पंवार के बचाव में कांग्रेस के कई विधायक उतरे हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी आरोप लगाए हैं। विधायकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है। इसके साथ ही हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी कहा है कि ईडी स्वतंत्र है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस जहां अपने साथियों के बचाव में आ गई है, वहीं भाजपा ईडी को स्वतंत्र कार्रवाई करार देकर मामले से पल्ला झाड़ रही है।
पिछले चार दिनों से हरियाणा में ईडी की लगातार दबिश
ईडी द्वारा पिछले चार दिनों से हरियाणा में लगातार दबिश दी जा रही है। सोनीपत के मेयर द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद सोनीपत में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के गिरफ्तार (Surender Panwar ED Arrested) होने के बाद उनके बचाव में कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आए।
उन्होंने शनिवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एक लहर बन चुकी है और लोगों में भाजपा के प्रति नाराजगी है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। वह जितना विपक्ष को निशाने पर लेंगे, उतना ही जनता भाजपा को निशाने में लेगी। हरियाणा में यही माहौल बन गया है।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बौखलाई भाजपा: कांग्रेस
पंवार की गिरफ्तारी के बाद सामने आए कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद, विधानसभा में मुख्य सचेतक बीबी बतरा, विधायक जगबीर मलिक और गीता भुक्कल ने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी और कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर पर रेड का समय साबित करता है कि यह सब राजनीतिक विरोधियों को बेवजह डराने-धमकाने का कुत्सित प्रयास है।
यह भी पढ़ें: 29 जुलाई तक ED की कस्टडी में भेजे गए सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, जांच एजेंसी ने देर रात की थी गिरफ्तारी
विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार के इशारे पर कांग्रेस विधायकों पर यह कार्रवाई साबित करती है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिलने के बाद भाजपा बौखलाई हुई है।
उन्होंने देश की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित ऐसे मुकदमों की पोल जल्द खुल जाएगी। प्रदेश की जनता सब समझती है। विधानसभा चुनाव में जनता अपनी वोट की चोट से इनको करारा जवाब देगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।