जातीय जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, OBC सेल के कार्यकर्ता कल पैदल मार्च करते हुए पहुंचेंगे राजभवन
कांग्रेसी जातिगत जनगणना और ओबीसी महिलाओं के आरक्षण के लिए कल हरियाणा राजभवन पहुंचेंगे। कांग्रेस ओबीसी सेल की ओर से देश में अखिल भारतीय न्यायिक सेवा व्यवस्था स्थापित करने की भी मांग की जा रही है। कांग्रेस ओबीसी सेल की ओर से सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय से हरियाणा राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश में जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं।
By Anurag AggarwaEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 02:33 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: देश में जातीय जनगणना कराने तथा ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण के लाभ के दायरे में शामिल किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी में है। कांग्रेस ओबीसी सेल अपनी इस मांग को लेकर गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को हरियाणा राजभवन में दस्तक देगा। कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करेंगे।
अखिल भारतीय न्यायिक सेवा व्यवस्था स्थापित करने की मांग
कांग्रेस ओबीसी सेल की ओर से देश में अखिल भारतीय न्यायिक सेवा व्यवस्था स्थापित करने की भी मांग की जा रही है। कांग्रेस ओबीसी सेल की ओर से सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय से हरियाणा राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश में जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। उनकी इस मांग को कांग्रेस ओबीसी सेल ने पूरी मजबूती के साथ उठाने की कार्ययोजना बनाई है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का किया शुभारंभ
जातिगत जनगणना की मांग दशकों पुरानी
भारत में जातिगत जनगणना की मांग दशकों पुरानी है। इसका उद्देश्य अलग-अलग जातियों की संख्या के आधार पर उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण देना और जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना बताया जाता है।
इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने साल 2010-11 में देशभर में आर्थिक-सामाजिक और जातिगत गणना करवाई थी, लेकिन इसके आंकड़े जारी नहीं किए गए थे। इसी तरह साल 2015 में कर्नाटक में जातिगत जनगणना करवाई गई थी, लेकिन उसके भी आंकड़े कभी सार्वजानिक नहीं किए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।